Advertisment

UP को वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी बनाने में Manufacturing सेक्टर की अहम भूमिका, 2.81 लाख करोड़ का दिया योगदान

इनवेस्ट यूपी 2.0 के तहत वर्ष 2024-25 में इस सेक्टर ने 2.81 लाख करोड़ रुपये का योगदान दिया, जो तय लक्ष्य का 77% है। सरकार ने 2025-26 में 1.25 लाख करोड़ रुपये के सकल मूल्य वर्धन के लिए 3 लाख करोड़ रुपये निवेश की जरूरत जताई है।

author-image
Abhishek Mishra
UP one trillion dollar economy Manufacturing sector played important

उत्तर प्रदेश के वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी मिशन में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की अहम भूमिका

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डालर इकॉनमी बनाने के मिशन में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का अहम योगदान है। इनवेस्ट यूपी 2.0 की समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2024-25 में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर ने 2.81 लाख करोड़ रुपये का योगदान किया है। जो वर्ष 2024-25 के लक्षित योगदान का लगभग 77 प्रतिशत है। सीएम योगी के मार्गदर्शन में इनवेस्ट यूपी 2.0 के तहत प्रदेश में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिये बनाये गये निवेश फ्रेंडली माहौल में कई नई मैन्युफैक्चरिंग इकाईयां स्थापित हुई हैं। जो न केवल प्रदेश की अर्थव्यवस्था में महत्पूर्ण योगदान दे रही हैं साथ ही रोजगार के नये अवसर भी पैदा कर रही हैं। मैन्युफैक्चिंग सेक्टर का हब बनने की दिशा में आगामी वर्ष 2025-26 में 3 लाख करोड़ रुपये निवेश की जरूरत व्यक्त की गई है। 

यह भी पढ़ें- Ayodhya में राम मंदिर निर्माण अंतिम चरण में : चंपत राय बोले-अक्षय तृतीया पर Ram Darbar को गर्भगृह में किया जाएगा स्थापित

2024-25 में 2.81 लाख करोड़ का योगदान

Advertisment

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में संचालित इनवेस्ट यूपी योजना के तहत प्रदेश में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के विकास के लिए विशेष प्रयास किये गये हैं। जिसका परिणाम वर्तमान में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में स्थापित हो रही नई इकाईयों और बढ़ते उत्पादन के रूप में देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में वर्ष 2024-25 में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर ने प्रदेश में 2.81 लाख करोड़ रूपये का सकल मूल्य वर्धन (जीएसवीए) का योगदान दिया है। जबकि वर्ष 2024-25 के लिए 3.61 लाख करोड़ रुपये के मूल्य वर्धन का लक्ष्य रखा गया था। साथ ही सत्र में केवल मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। इसके साथ ही यूपी ने भारत सरकार द्वारा जारी आईपीपी सूचकांक में 4.0 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। 

यह भी पढ़ें- UP में ‘संकटमोचक’ One Stop Centre का होगा विस्तार, खुलेंगी 17 नई यूनिट, आपातकाल स्थिति में महिलाओं को मिलेगी तत्काल सुरक्षा

निवेश फ्रेंडली माहौल से बढ़ रही मैन्युफैक्चरिंग इकाइयां

Advertisment

सीएम योगी का इनवेस्ट यूपी 2.0 के तहत विशेष फोकस मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर पर है। मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की ग्रोथ न केवल प्रदेश की जीएसडीपी में वृद्धि साथ ही प्रदेश में रोजगार के नये अवसर भी पैदा हो रहे हैं। इसी दिशा क्रम में इनवेस्ट यूपी की समीक्षा बैठक में बताया गया कि आगामी वर्ष 2025-26 में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर से 1.25 लाख करोड़ के सकल मूल्य वर्धन के लिए 3 लाख करोड़ रुपये के निवेश की जरूरत व्यक्त की गई है। इस दिशा में प्रदेश में नई इकाईयों की स्थापना और एफडीआई आकर्षित करने पर जोर दिया जा रहा है। साथ ही प्रदेश के लिए लैण्ड बैंक और रॉ मटेरियल बैंक बनाने के साथ अलीगढ़, उन्नाव, प्रयागराज और झूंसी को विशेष निवेश क्षेत्र के रूप में विकसित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- UP में बढ़ेगी आलू की पैदावार, आगरा में खुलेगा International Research Center, एक्सीलेंस सेंटर से किसान होंगे लाभान्वित

Advertisment
Advertisment