Advertisment

UP Police: डीजी रैंक के तीन आईपीएस अधिकारियों का तबादला

शासन ने उत्तर प्रदेश में पुलिस महानिदेशक (डीजी) रैंक के तीन आईपीएस अधिकारियों का सोमवार को तबादला कर दिया है। आईपीएस राजीव कृष्ण के रूप में यूपी पुलिस को नया मुखिया मिलने के बाद शासन की ओर से यह पहली तबादला सूची जारी की गई है।

author-image
Vivek Srivastav
यूपी पुलिस

प्रतीकात्मक तस्वीर Photograph: (सोशल मी‍डिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। शासन ने उत्तर प्रदेश में पुलिस महानिदेशक (डीजी) रैंक के तीन आईपीएस अधिकारियों का सोमवार को तबादला कर दिया है। आईपीएस राजीव कृष्ण के रूप में यूपी पुलिस (up police) को नया मुखिया मिलने के बाद शासन की ओर से यह पहली तबादला सूची जारी की गई है।

पीसी मीणा को अतिरिक्त प्रभार 

मिली जानकारी के अनुसार तबादले के क्रम में 1991 बैच के आईपीएस पीसी मीणा को वर्तमान पद डीजी/सीएमडी पुलिस आवास निगम के साथ साथ कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। 1992 बैच के आईपीएस आशुतोष पाण्डेय को पुलिस महानिदेशक टेलीकॉम का कार्यभार मिला है। उनकी हाल ही में डीजी पद पर पदोन्नति हुई है। प्रमोशन के बाद अब उन्हें बड़ी जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। उनके अलावा प्रमोशन पाने वालों में 1992 बैच की ही आईपीएस नीरा रावत को पुलिस महानिदेशक ईओडब्ल्यू उप्र के साथ यूपी 112 का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

यह भी पढ़ें : UP News: इस सांसद को बरसाती मेंढक बता दिया मायावती ने !

यह भी पढ़ें : Good News: किसानों को तोहफा, 16 जिलों में बनेंगे 1000 मीट्रिक टन क्षमता तक के गोदाम

यह भी पढ़ें : UP News: राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले में क्‍यों बार-बार टल रही सुनवाई?

Advertisment

यह भी पढ़ें : Good News: मानव और वन्यजीव के संघर्ष को रोक रहीं चेनलिंक और सोलर फेंसिग

up police
Advertisment
Advertisment