/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/02/KkceGNwxoFYEy3y6zr7V.jpeg)
बसपा प्रमुख मायावती। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। प्रदेश में विधानसभा चुनाव भले दूर हों, लेकिन राजनीतिक दलों ने अभी से कमर कसनी शुरू कर दी है। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' के जरिए अपने मतदाताओं को साधने और राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को निशाने पर लेते हुए पोस्ट लिखी हैं।
नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद पर भी साधा निशाना
बसपा प्रमुख मायावती ने भीम पार्टी के प्रमुख व नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद को इशारों-इशारों में निशाने पर लिया। बसपा प्रमुख ने 'एक्स' पर लिखा, 'वैसे भी कांग्रेस, भाजपा व सपा आदि पार्टियों के सहारे व इशारे पर चलकर बहुजनों की एकता व बसपा को कमजोर करने वाले बरसाती मेंढकों की तरह के संगठन व दलों के नेता चाहे निजी स्वार्थ में विधायक, सांसद व मंत्री क्यों ना बन जाएं इनसे समाज का कुछ भला होने वाला नहीं। लोग सावधान रहें।'
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही चंद्रशेखर आजाद ने राजधानी लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में दलित, पिछड़े, आदिवासी वर्ग एवं अल्पसंख्यकों व मुस्लिमों पर बढ़ते अत्याचार का मुददा उठाया था। साथ ही उन्होंने मंडल कमीशन की सिफारिशों के पूर्ण क्रियान्वयन और निजी क्षेत्र में आरक्षण की मांग भी उठाई थी। दरअसल, Bsp Chief mayavati नहीं चाहतीं कि कोई और उनके परंपरागत वोट बैंक में सेंधमारी कर सके। इसलिए उन्होंने लोगों को सावधान रहने की बात कही।
जिम्मेदारी पूरी तन्मयता से निभाएंगे आकाश आनंद
बसपा प्रमुख मायावती(mayawati) ने 'एक्स' पर लिखा, 'देश में बसपा ही बहुजन हित की एकमात्र अम्बेडकरवादी पार्टी है। पार्टी हित में लोगों पर कार्रवाई करने और पश्चाताप करने पर उन्हें वापस लेने की भी परंपरा है। इसी क्रम में आकाश आनंद(akash anand) की वापसी हुई है और नेशनल कोआर्डिनेटर बनाया गया है। हालांकि आकाश आनंद की वापसी से बहुत लोगों में बेचैनी होना स्वाभाविक है।' मायावती ने आगे लिखा, 'पार्टी को उम्मीद है कि आकाश आनंद, बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर एवं मान्यवर श्री कांशीराम के सपनों को साकार करने की जिम्मेदारी पूरी तन्मयता से निभाएंगे। पार्टी को अवसरवादी व स्वार्थी लोगों की कतई जरूरत नहीं।' गौरतलब है कि आकाश आनंद, मायावती के भतीजे हैं।
यह भी पढ़ें : ईद-उल-अजहा 2025 : निर्धारित स्थानों पर ही दें कुर्बानी, साफ-सफाई का रखें विशेष ध्यान : खालिद रशीद फिरंगी महली
यह भी पढ़ें : UP News: माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की विधानसभा सदस्यता समाप्त
यह भी पढ़ें : UP News: गोमती रिवर फ्रंट के बहाने अखिलेश यादव का योगी सरकार पर तंज
यह भी पढ़ें : UP News: नए डीजीपी की नियुक्ति पर क्या कहा बसपा सुप्रीमो मायावती ने!