/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/29/dgp-2025-06-29-22-32-22.jpg)
डीजीपी ने तैयार किया रोडमैप।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । उत्तर प्रदेश पुलिस को देश का सबसे उत्कृष्ट और नागरिक केंद्रित पुलिस बल बनाने की दिशा में पुलिस महानिदेशक (DGP)राजीव कृष्ण के नेतृत्व में एक विस्तृत रोडमैप तैयार किया गया है। इस रोडमैप के अंतर्गत कानून-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण के लिए 10 प्रमुख प्राथमिकताओं को चिन्हित किया गया है, जिनके क्रियान्वयन के लिए फील्ड और मुख्यालय स्तर पर वरिष्ठ अधिकारियों की जिम्मेदार टीमें भी गठित कर दी गई हैं।
10 प्राथमिकताएं जो बनाएंगी यूपी पुलिस को और प्रभावशाली
अपराध/अपराधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति,महिलाओं का सशक्तिकरण और उनकी सुरक्षा/संरक्षण,साइबर अपराधों का प्रभावी मुकाबला,कानून-व्यवस्था बनाए रखना व बंधोबस्त,बेहतर व सहज पुलिस सेवाएं,पुलिसकर्मियों के कल्याण पर विशेष फोकस,प्रतिभा व विशेषज्ञता का सही उपयोग,एआई और तकनीक का पुलिसिंग में समावेश,व्यावहारिक व आधुनिक प्रशिक्षण प्रणाली,जनशिकायतों का समयबद्ध निस्तारण।
हर प्राथमिकता के लिए होगा ठोस क्रियान्वयन
पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक, इन प्राथमिकताओं को विशेष, मापनीय और व्यावहारिक लक्ष्यों में बांटकर, उनके वर्तमान मूल्यांकन, राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय बेस्ट प्रैक्टिसेज, तकनीकी टूल्स, विशेष प्रशिक्षण जरूरतों, बजटीय मांगों और कानूनी संशोधनों को ध्यान में रखते हुए व्यापक कार्ययोजना तैयार की जाएगी।AI और टेक्नोलॉजी के समुचित उपयोग हेतु अगर कोई विशेष सॉफ्टवेयर जरूरी हो तो उसे विकसित कराया जाएगा या अन्य संगठनों से सहयोग लिया जाएगा।
नीति निर्माण से जमीनी स्तर तक होगी सहभागिता
इस योजना की खास बात यह है कि पुलिस विभाग के सभी स्तरों – अधिकारी, निरीक्षक, उप निरीक्षक से लेकर हेड कांस्टेबल तक – की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही लक्षित समूहों, जैसे महिलाएं और आम नागरिकों के भी सुझाव लिए जाएंगे।
डीजीपी ने वरिष्ठ अधिकारियों की टीम गठित की
अपराध नियंत्रण: एस.के. भगत (मुख्यालय), पीयूष मोर्डिया (फील्ड)
महिला सुरक्षा:पद्मजा चौहान (मुख्यालय), अनुपम कुलश्रेष्ठ (फील्ड)
साइबर क्राइम: बिनोद कुमार सिंह (मुख्यालय), लक्ष्मी सिंह (फील्ड)
तकनीकी सेवाएं/AI: नवीन अरोरा और अखिल कुमार
प्रशिक्षण: राजीव सब्बरवाल (मुख्यालय), संजीव गुप्ता (फील्ड)
इस तरह कुल 11 प्राथमिकताओं के लिए अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
उत्तर प्रदेश पुलिस को राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर एक आदर्श बल के रूप में स्थापित करना।
एक दिशा-निर्देश आधारित रोडमैप तैयार किया
उत्तर प्रदेश पुलिस ने लॉ एंड ऑर्डर और अपराध नियंत्रण को लेकर एक दिशा-निर्देश आधारित रोडमैप तैयार किया है। इसमें AI तकनीक, जनभागीदारी, बजटीय योजना, प्रशिक्षण, और फील्ड+मुख्यालय स्तर की ज़िम्मेदारियों को केंद्र में रखा गया है। इससे आने वाले समय में न केवल महिलाओं और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी, बल्कि पुलिसिंग की गुणवत्ता और सार्वजनिक विश्वास में भी बड़ा सुधार देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें: UP News: Global Demand वाले कोर्सों से अलग पहचान बनी MGUG की