/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/27/22-a-2025-11-27-14-43-30.png)
सपा मुखिया अखिलेश यादव का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। 26 नवंबर को गोंडा में BLO विपिन यादव ने कथित तौर पर काम के दबाव के चलते जहर खाकर जान दे दी थी। विपिन के परिजनों का आरोप है कि अधिकारी लोग विपिन पर मतदाता सूची से ओबीसी वोटरों को हटाने और जनरल वोटरों को जोड़ने का दबाव बना रहे थे, जिसके चलते विपिन ने जहर खाकर जान दे दी। अब इस मामले में समाजवादी पार्टी के मुखिया व प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भाजपा पर जोरदार हमला बोलते हुए उसे अमानवीय बताया है।
भाजपा इस समय सत्ता के अहंकार में डूबी हुई है
सपा मुखिया अखिलेश ने कहा कि एक ओर तो SIR के चलते BLO अपनी जान गंवाने को मजबूर हैं, वहीं, दूसर तरफ निर्दयी भाजपा सरकार इन पर ही कामचोरी का आरोप लगा रही है। अखिलेश ने कहा कि शोक जताने के बजाए भाजपा आरोप लगाने में जुटी हुई है, जो कि बेहद निंदनीय है। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा इस समय सत्ता के अहंकार में डूबी हुई है। काम के दबाव में किसी की मौत होने पर भी वह न तो अपनी व्यवस्था में सुधार लाना चाहती है और न ही मुआवजा देना चाहती है। सपा मुखिया ने कहा कि भाजपा के कट्टर समर्थक भी उसके इस व्यवहार से शर्मिंदा हैं, वे लोग जनाक्रोश के डर से पीड़ित परिवारों के घर तक शोक जताने नहीं जा पा रहे हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की वजह से सामाजिक संबंधों में भी दरार आ गई है। सपा मुखिया ने कहा कि 'भाजपाई' होना एक तरह से उन लोगों के लिए नकारात्मक रूप से इस्तेमाल किया जाने लगा है, जो दंभी, अंहकारी, निर्दयी और दूसरे के दुख से सुख पाते हैं।
यह भी पढ़ें : UP Politics: संविधान दिवस पर बोलीं मायावती, ईमानदारी से काम करें केंद्र व राज्य सरकारें
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)