Advertisment

UP Politics: अंबेडकर की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम स्थल पर नहीं जाएंगी मायावती, जानें वजह!

बसपा मुखिया मायावती ने कहा है कि अब वह महापुरुषों की जयंती और पुण्यतिथि पर उनके नाम पर बनाए गए स्‍मारकों एवं पार्कों में होने वाले कार्यक्रमों में न जाकर अपने आवास या पार्टी कार्यालय में ही महापुरुषों को श्रद्धांजलि देंगी। जानें पूरा मामला।

author-image
Vivek Srivastav
maya1

बसपा मुखिया मायावती का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने बुधवार को बयान जारी कर पार्टी की सामाजिक न्याय की नीति, महापुरुषों के प्रति सम्मान और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा को स्पष्ट किया। उन्होंने बताया कि वे 6 दिसंबर को डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर आयोजित बड़े कार्यक्रमों में शामिल नहीं होंगी। उन्होंने इसका कारण भी बताया। उन्होंने कहा कि बसपा सरकारों के दौरान महात्मा ज्योतिबा फुले, राजर्षि छत्रपति शाहूजी महाराज, श्री नारायण गुरु, बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर और कांशीराम जैसे समाज सुधारकों को भरपूर सम्मान दिया गया, जबकि जातिवादी दलों की सरकारों में इन महापुरुषों की उपेक्षा होती रही।

सुरक्षा व्यवस्था बढ़ने के कारण आने वाले लोगों को परेशानी होती है

मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर कहा कि इन महापुरुषों के योगदान को अमर बनाने के लिए बसपा सरकार ने उनके नाम पर कई जनहित और कल्याणकारी योजनाएं शुरू कीं। लखनऊ में अंबेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल और नोएडा में राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल जैसे भव्य पार्क और स्मारक बनवाए, जो आज अनुयायियों के लिए एक तरह के तीर्थस्थल बन चुके हैं। इन स्थलों पर जयंती और पुण्यतिथि के अवसरों पर हजारों की भीड़ उमड़ती है।
मायावती ने कहा कि जब भी वह इन स्थलों पर श्रद्धांजलि देने पहुंचती हैं तो सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी जाती है, जो जरूरी भी है, लेकिन इससे आने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है। मेरे ठहरने तक आम लोग मुख्य स्थल से काफी दूर रोक दिए जाते हैं, जिससे उन्हें दिक्कत होती है।
इसी वजह से उन्होंने निर्णय लिया है कि अब वह महापुरुषों की जयंती और पुण्यतिथि पर स्वयं उन स्थलों पर न जाकर अपने आवास या पार्टी कार्यालय में ही महापुरुषों को श्रद्धांजलि देंगी।

लोगों से परिवार सहित भारी संख्या में पहुंचने की अपील की

डॉ. भीमराव अंबेडकर की 6 दिसंबर को होने वाली पुण्यतिथि को लेकर मायावती ने कार्यक्रम की रूपरेखा भी स्पष्ट की। उन्होंने बताया कि पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश के पार्टी पदाधिकारी और अनुयायी लखनऊ के अंबेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल पहुंचेंगे और नोएडा स्थित राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल में श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। मायावती ने लोगों से परिवार सहित भारी संख्या में पहुंचने की अपील की ताकि बाबा साहेब के जीवन संघर्ष से प्रेरणा लेकर आंदोलन को मजबूत किया जा सके।
उन्होंने कहा कि यह आयोजन सिर्फ श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि आत्म-सम्मान और स्वाभिमान के आंदोलन को आगे बढ़ाने का संकल्प है। हमारा लक्ष्य है कि बहुजन समाज के उत्थान के लिए शुरू किया गया यह आंदोलन सत्ता की मास्टर चाभी हासिल करे। अंत में उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ता मिलकर इस मिशन को आगे बढ़ाएं।

यह भी पढ़ें : UP Politics: BLO की दिक्कतों और आत्महत्या जैसी घटनाओं पर गंभीर संवाद हो : मायावती

Advertisment

यह भी पढ़ें : UP Politics: अखिलेश का बड़ा आरोप, मतदाता सूची से लोगों के नाम काट रहे चुनाव आयोग और भाजपा

यह भी पढ़ें : UP News: सीएम योगी बोले- संवाद, संवेदनशीलता और सकारात्मकता बनाएगी प्रभावी पुलिस अधिकारी

BSP Chief Mayawati | BSP Mayawati | UP Political News | up politics 2025 | UP politics latest | UP politics today | up politics update 

Advertisment
Mayawati bsp BSP Chief Mayawati UP Politics UP Political News up politics update UP politics today UP politics latest up politics 2025 BSP Mayawati
Advertisment
Advertisment