/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/25/bU9IL5jDZRFB2gwxMTtU.jpeg)
लखनऊ की शानदार शुरुआत, पहले दिन जीते पांच स्वर्ण समेत 10 पदक Photograph: (YBN)
- गौतमबुद्ध नगर, वाराणसी व गाजियाबाद ने भी किया दमदार प्रदर्शन
- यूपी स्टेट सब जूनियर, कैडेट, जूनियर कराटे चैंपियनशिप-2025
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।मेजबान लखनऊ के खिलाड़ियों ने यूपी स्टेट सब जूनियर, कैडेट, जूनियर कराटे चैंपियनशिप-2025 के पहले दिन पांच स्वर्ण पदक जीतकर अपनी धाक जमाई। कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के तत्वावधान में कराटे एसोसिएशन ऑफ लखनऊ द्वारा चौक स्टेडियम स्थित लालजी टंडन बहुउद्देश्यीय हाल में आयोजित चैंपियनशिप में पहले दिन लखनऊ के खिलाड़ियों ने 5 स्वर्ण, 2 रजत और 3 कांस्य सहित 10 पदक अपने नाम किए।
गौतमबुद्ध नगर ने मेजबान को दी कांटे की टक्कर
गौतमबुद्ध नगर ने भी 2 स्वर्ण, 3 रजत व 5 कांस्य पदक सहित 10 पदक जीतकर मेजबान को कांटे की टक्कर दी। दूसरी ओर वाराणसी ने 2 स्वर्ण सहित 13 पदक और गाजियाबाद ने 2 स्वर्ण सहित 9 पदकों के साथ दमदार प्रदर्शन किया। लखनऊ के लिए विवान आहूजा ने जूनियर बालक काता, भावनी शर्मा ने जूनियर बालिका काता, श्रेष्ठ श्रीवास्तव ने कैडेट बालक काता और ईशान्या पाण्डेय ने जूनियर बालिका कुमिते के 42 किग्रा से कम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीते। वहीं लखनऊ को जूनियर बालक टीम काता में भी पहला स्थान मिला।
जूनियर बालक काता लखनऊ के विवान ने जीता स्वर्ण
चैंपियनशिप में पहले दिन खेले गए मुकाबलों में जूनियर बालक काता में लखनऊ के विवान आहूजा ने स्वर्ण, प्रयागराज के सुजीत यादव ने रजत एवं वाराणसी के आशुतोष मिश्रा व गौतमबुद्ध नगर के अनंत मिश्रा ने कांस्य पदक जीता। जूनियर बालिका काता में लखनऊ की भावनी शर्मा ने स्वर्ण, वाराणसी की खुशी प्रजापति ने रजत एवं वाराणसी की शीतल सिंह व बलिया की श्रेया सिंह ने कांस्य पदक जीता।
कशिश पटेल ने जीता स्वर्ण, आस्था कुमारी ने रजत
कैडेट बालिका काता में वाराणसी की कशिश पटेल ने स्वर्ण व आस्था कुमारी ने रजत एवं कानपुर की श्रेया पाल व गौतमबुद्धनगर की दिव्यांशी नायक ने कांस्य पदक जीते। कैडेट बालक काता में लखनऊ के श्रेष्ठ श्रीवास्तव ने स्वर्ण, प्रयागराज के आर्यमान ने रजत एवं प्रयागराज के शिवांश यादव व लखनऊ के स्वरित बाजपेयी ने कांस्य पदक जीते। जूनियर बालिका टीम काता में प्रयागराज व जूनियर बालक टीम काता में लखनऊ की टीम ने स्वर्ण पदक जीते।
ईशान्या पाण्डेय ने जूनियर कुमिते में जीता सोना
जूनियर बालिका कुमिते (42 किग्रा से कम) में लखनऊ की ईशान्या पाण्डेय ने स्वर्ण, प्रयागराज की सौम्या कुशवाहा ने रजत एवं वाराणसी की श्वेता विश्वकर्मा व प्रणिका सिंह ने कांस्य पदक जीते। जूनियर बालिका कुमिते (66 किग्रा से कम) में आगरा की यशवी सोलंकी ने स्वर्ण व गाजियाबाद की साक्षी रघुवंशी ने रजत पदक जीते। जूनियर बालिका कुमिते (66 किग्रा से अधिक) में गौतमबुद्ध नगर की ऐशानी शर्मा ने स्वर्ण व नंदिनी ने रजत पदक जीते।
प्रज्ञा को 48 किग्रा वर्ग में स्वर्णिम सफलता
जूनियर बालिका कुमिते (48 किग्रा से कम) में आगरा की प्रज्ञा शर्मा ने स्वर्ण, गाजियाबाद की रेनू सेन ने रजत एवं वाराणसी की नंदिनी व गाजियाबाद की निशा रावत ने कांस्य पदक जीते। जूनियर बालक कुमिते (76 किग्रा से कम) में गौतमबुद्ध नगर के हिमांशु ने स्वर्ण, गाजियाबाद के कपिल ने रजत एवं वाराणसी के माधव व भदोही के आदित्य ने कांस्य पदक जीते। जूनियर बालक कुमिते (55 किग्रा से कम) में बुलंदशहर के शिवा ने स्वर्ण, वाराणसी के आशुतोष ने रजत एवं वाराणसी के अजित व लखनऊ के राजीव ने कांस्य पदक जीते।
अपूर्व ने 76 किग्रा में मारी बाजी
जूनियर बालक कुमिते (76 किग्रा से अधिक) में गाजियाबाद के अपूर्व ने स्वर्ण, लखनऊ के वैभव ने रजत एवं गौतमबुद्धनगर के अश्विन व गाजियाबाद के कन्हैया ने कांस्य पदक जीते।जूनियर बालिका कुमिते (53 किग्रा से कम) में गाजियाबाद की आकांक्षा ने स्वर्ण, गौतमबुद्ध नगर की निशि ने रजत एवं प्रयागराज की आस्था रावत व गौतमबुद्ध नगर की तान्या कार्की ने कांस्य पदक जीते।
जूनियर बालिका कुमिते में खुशी का दबदबा
जूनियर बालिका कुमिते (59 किग्रा से कम) में वाराणसी की खुशी यादव ने स्वर्ण, गौतमबुद्ध नगर की साक्षी ने रजत एवं गौतमबुद्ध नगर की भूमि व वाराणसी की शीतल ने कांस्य पदक जीते। जूनियर बालक कुमिते (68 किग्रा से कम) में बलिया के हनी सोनी ने स्वर्ण, वाराणसी के धैर्य ने रजत एवं भदोही के रजत व गाजियाबाद के अश्विनी ने कांस्य पदक जीते। कैडेट बालक कुमिते (70 किग्रा से कम) में मेरठ के भारत ने स्वर्ण, बलिया के अवनीश ने रजत एवं लखनऊ के दिलजोत सिंह व गाजियाबाद के शिवम ने कांस्य पदक जीते।
पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि
इस दौरान खिलाड़ियों व अतिथिों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में अपनी जान गंवाने वाले निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। दो मिनट का मौन रखकर दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की। इससे पहले चैंपियनशिप का उद्घाटन विशेष सचिव श्रम कुणाल सिल्कू ने किया। वहीं विशिष्ट अतिथि लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अनिमेष सक्सेना व योगी रजनीश मिश्रा शिवाय मौजूद रहे।