Advertisment

बैंकॉक में दिखेगा UP tourism का जलवा, वैश्विक मंच पर सजेगी सांस्कृतिक विरासत

पैसिफिक एशिया ट्रैवल एसोसिएशन इवेंट से इतर उत्तर प्रदेश सरकार बैंकॉक में एक दिवसीय इंटरनेशनल रोड शो भी आयोजित करेगी। इस कार्यक्रम में 100 से अधिक टूर ऑपरेटर, मीडिया प्रतिनिधि और पर्यटन उद्योग से जुड़ी प्रमुख हस्तियां शामिल होंगी।

author-image
Abhishek Mishra
The charm of UP tourism will be seen in Bangkok

बैंकॉक में दिखेगा यूपी टूरिज्म का जलवा Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश सरकार राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और ऐतिहासिक पहचान को वैश्विक मंच पर स्थापित करने की दिशा में एक और कदम बढ़ाने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पर्यटन विभाग आगामी 26 से 28 अगस्त 2025 तक थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में आयोजित होने वाले पैसिफिक एशिया ट्रैवल एसोसिएशन (PATA) ट्रैवल मार्ट में भव्य प्रदर्शन करने की तैयारी में है।

36 वर्ग मीटर के स्टॉल में झलकेगी यूपी की विविधता

बैंकॉक में लगने वाले इस अंतरराष्ट्रीय इवेंट में उत्तर प्रदेश का विशेष 36 वर्ग मीटर का स्टॉल आकर्षण का केंद्र बनेगा। स्टॉल पर बौद्ध सर्किट-सारनाथ, कुशीनगर, श्रावस्ती-के साथ-साथ अयोध्या, वाराणसी और महाकुंभ 2025 की सफलता को भव्यता के साथ प्रस्तुत किया जाएगा। मेहमानों के लिए तकनीकों से युक्त सुविधाएं भी मौजूद रहेंगी। राज्य की लोकप्रिय योजना ‘एक जनपद, एक उत्पाद’ (ODOP) और पारंपरिक हस्तशिल्प उत्पादों को भी प्रदर्शनी में विशेष स्थान दिया जाएगा। इससे न केवल राज्य के स्थानीय उद्योगों को पहचान मिलेगी, बल्कि अंतरराष्ट्रीय खरीदारों के साथ संभावित व्यावसायिक संवाद का भी अवसर बढ़ेगा।

अंतरराष्ट्रीय रोड शो से खुलेगी निवेश की नई राह

Advertisment

पैसिफिक एशिया ट्रैवल एसोसिएशन इवेंट से इतर उत्तर प्रदेश सरकार बैंकॉक में एक दिवसीय इंटरनेशनल रोड शो भी आयोजित करेगी। इस कार्यक्रम में 100 से अधिक टूर ऑपरेटर, मीडिया प्रतिनिधि और पर्यटन उद्योग से जुड़ी प्रमुख हस्तियां शामिल होंगी। रोड शो का आयोजन किसी प्रमुख होटल—जैसे वेस्टिन ग्रांड, मैरियट या रैडिसन ब्लू प्लाजा—में प्रस्तावित है, जहाँ हाई-टी, सेमिनार और बिजनेस मीटिंग्स के माध्यम से प्रदेश में पर्यटन और निवेश की संभावनाओं को सामने रखा जाएगा।

थाईलैंड में बड़े स्तर पर होगा प्रचार-प्रसार

प्रदेश सरकार थाईलैंड में तीन प्रमुख टीवी चैनलों और तीन रेडियो स्टेशनों पर 30-सेकंड के विज्ञापन प्रसारित कराएगी। साथ ही बैंकॉक के एयरपोर्ट, मेट्रो स्टेशनों, शॉपिंग मॉल्स और भीड़भाड़ वाले प्रमुख स्थानों पर आउटडोर ब्रांडिंग की जाएगी। दो लोकप्रिय पत्रिकाएं और समाचार पत्र भी प्रचार अभियान में भागीदार बनेंगे।

Advertisment

मेहमानों का होगा गर्मजोशी से स्वागत

उत्तर प्रदेश स्टॉल पर मेहमानों के लिए ब्रोशर, पर्यटन मानचित्र, प्रमोशनल वीडियो क्लिप्स और मोबाइल एप्स के QR कोड उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही चाय-कॉफी की व्यवस्था और डिजिटल फीडबैक सिस्टम के जरिये विजिटर्स की राय को भी संग्रहित किया जाएगा। स्टॉल पर विशेष नारा-“उत्तर प्रदेश: वह भूमि जहाँ बुद्ध ने ज्ञान प्राप्त किया और उपदेश दिया”-यूपी को बौद्ध और सांस्कृतिक पर्यटन के रूप में प्रस्तुत करेगा। सरकार की ‘उत्तर प्रदेश अनंत संभावनाओं की भूमि’ की परिकल्पना को अंतरराष्ट्रीय स्वरूप देने के प्रयास में PATA 2025 एक अहम भूमिका निभाएगा। यह आयोजन न केवल प्रदेश की पर्यटन संपदा को दुनिया के सामने लाएगा, बल्कि विदेशी निवेशकों के लिए एक आकर्षक मंच भी बनेगा।

यह भी पढ़ें :बख्शे नहीं जाएंगे गरीबों की जमीन हड़पने वाले : सीएम योगी

Advertisment

यह भी पढ़ें :Electricity : मेट्रो सिटी में बिजली आपूर्ति कभी भी हो सकती है ठप, गाजीपुर इलाके में आज 5 घंटे बाधित रहेगी सप्लाई

यह भी पढ़ें :UP News: सीएम योगी को अखिलेश ने दी जन्‍मदिन पर सियासी बधाई, लोगों को रास न आई

Advertisment
Advertisment