Advertisment

Crime News:महिगवां थाने की कार्यशैली पर बवाल, शिकायतों के बाद दरोगा और सिपाही लाइन हाजिर

महिगवां थाने में दरोगा और कंप्यूटर ऑपरेटर की कथित लापरवाही व रिश्वत मांग को लेकर नाराज विधायक योगेश शुक्ला समर्थकों के साथ थाने पहुंचे। पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के दबाव में डीसीपी ने दरोगा धीरेंद्र राय और सिपाही पप्पू कुशवाहा को लाइन हाजिर कर दिया।

author-image
Shishir Patel
Mahigwan Police Controversy

महिगवां थाने पहुंचे विधायक ।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।  राजधानी के बख्शी का तालाब क्षेत्र के महिगवां थाने में पुलिस की कार्यशैली को लेकर गुरुवार शाम बड़ा विवाद खड़ा हो गया। थाने में तैनात दरोगा धीरेंद्र राय और कंप्यूटर ऑपरेटर सिपाही पप्पू कुशवाहा पर लगे आरोपों से नाराज होकर बीकेटी के विधायक योगेश शुक्ला अचानक थाने पहुंच गए। उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक भी मौजूद थे, जिन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। बढ़ते विवाद को देखते हुए करीब डेढ़ घंटे बाद डीसीपी ने दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करने के आदेश जारी कर दिए।

मोबाइल दिलाने के नाम पर रिश्वत की मांग का आरोप

जानकारी के अनुसार, पहाड़पुर निवासी गणेश गुरुवार को अपना खोया मोबाइल प्राप्त करने के लिए महिगवां थाना पहुंचे थे। उन्होंने मौजूद डे अफसर गौरी शंकर से विधायक से बात करवाने का अनुरोध किया, लेकिन दरोगा धीरेंद्र राय ने तीन बार कॉल करने के बावजूद फोन पर बात करने से मना कर दिया। वहीं, कंप्यूटर ऑपरेटर सिपाही पप्पू कुशवाहा पर आरोप है कि उसने मोबाइल वापस देने के बदले दो हजार रुपये की मांग की।

बाइक सीज करने में भी लापरवाही के आरोप

इसके अलावा 13 नवंबर को कुंहरावा चौराहे पर चेकिंग के दौरान प्रधान हनुमंतपुर शंकर लाल के भतीजे मुकेश की बाइक पेपर पूरे होने के बावजूद सीज कर दी गई थी। प्रधान का कहना है कि सीज की गई बाइक से जुड़े कागजात भी पुलिस की ओर से कोर्ट नहीं भेजे गए, जिससे लोगों में नाराजगी बढ़ी।

विधायक के हस्तक्षेप से मामला बढ़ा

इन लगातार होती शिकायतों से नाराज विधायक योगेश शुक्ला गुरुवार शाम करीब 6 बजे कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंच गए और पुलिस अधिकारियों से कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि दोषियों पर कार्रवाई होने तक वे थाने से नहीं हटेंगे।आखिरकार सवा आठ बजे अधिकारियों ने दरोगा धीरेंद्र राय और सिपाही पप्पू कुशवाहा को लाइन हाजिर करने का आदेश जारी कर दिया। मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने इसे न्याय की जीत बताया।

Advertisment

कार्यकर्ताओं पर अत्याचार होने पर वे हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे: विधायक 

इंस्पेक्टर महिगवां राम कुमार ने पुष्टि करते हुए कहा कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। विधायक योगेश शुक्ला ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में पुलिस की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कार्यकर्ताओं पर अत्याचार होने पर वे हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे।

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: पीजीआई क्षेत्र में बंद घरों से चोरी करने वालों का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: UP News : लखनऊ में 21 नवंबर से खादी महोत्सव का शुभारंभ, जानें क्‍यों है खास

Advertisment

यह भी पढ़ें: UP Politics : बसपा का आरोप, जानबूझकर केवल हमारे कार्यकताओं पर कार्रवाई की जा रही

news Lucknow
Advertisment
Advertisment