Advertisment

योगी सरकार ने दो आईएएस व आठ पीसीएस अधिकारियों का किया तबादला , नई तैनाती में बदलाव

उत्तर प्रदेश सरकार ने बृहस्पतिवार को दो आईएएस और आठ पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए। रमेश कुमार और शीलधर सिंह यादव सहित अन्य अधिकारियों को विभिन्न विभागों और जिलों में नई तैनाती दी गई है।

author-image
Shishir Patel
Transfers

कई अधिकारियों का तबादला।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।  योगी सरकार ने गुरुवार को प्रशासनिक फेरबदल करते हुए दो आईएएस और आठ पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए। इसमें विभिन्न विभागों और जिलों में तैनाती में बदलाव किया गया है। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के विशेष सचिव रमेश कुमार को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भेजा गया है। वहीं, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में तैनात शीलधर सिंह यादव को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का प्रभार सौंपा गया है।

पीसीएस अधिकारियों के तबादले

पीसीएस अधिकारियों में इटावा के एसडीएम हरी प्रताप सिंह को यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण भेजा गया है। प्रतीक्षारत रहे अरविंद कुमार मिश्रा को नोएडा में एसडीएम बनाया गया है। नई नियुक्ति में विशाल सारस्वत को अंबेडकरनगर में ट्रेनी एसडीएम के पद पर तैनात किया गया है।राजस्व परिषद से जुड़े चार अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसमें स्वाति शुक्ला  बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में उपनिदेशक ,प्रतीत त्रिपाठी ,रामपुर में एसडीएम, संतोष कुमार ओझा को मिर्जापुर में एसडीएम, विवेक राजपूत को रायबरेली में एसडीएम बनाया गया है। इसके अलावा, प्रियंका जो पहले बदायूं में तैनात थीं, उन्हें नोएडा में एसडीएम (न्यायिक) के रूप में नियुक्त किया गया है।

साइबर ठगों ने दिखाया 'जेल का डर', दो लोगों से हड़पे 5.66 लाख 

Lucknow Crime:साइबर अपराधियों ने जीवित प्रमाणपत्र और गिरफ्तारी का भय दिखाकर दो लोगों को लाखों रुपये का शिकार बना दिया। घटना गाजीपुर थाने के क्षेत्र में हुई है। पुलिस ने मामले में साइबर सेल की मदद से जांच शुरू कर दी है।इंदिरानगर सी-ब्लॉक निवासी धनीराम नौडियाल चार नवंबर को पंजाब नेशनल बैंक की एचएएल शाखा में ईपीएफओ पेंशन से संबंधित जीवित प्रमाणपत्र देने गए थे। बैंक की प्रक्रिया के नाम पर मोबाइल एप से उनका फोटो लेकर वीडियो व मैसेज के जरिए जानकारी मांगी गई। 10 नवंबर को अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल आई, जिसमें आरोपी ने खाता व अन्य निजी जानकारी मांगी। पीड़ित ने सभी विवरण दे दिए। 12 नवंबर की रात साइबर ठग ने उनके खाते से चार लाख 67 हजार रुपये कई किस्तों में हड़प लिए।

बेटे-बेटी की गिरफ्तारी का डर दिखा का ठगे 

इंदिरानगर ए-ब्लॉक निवासी जयराम निषाद को पांच नवंबर को अज्ञात कॉल आई। कॉल उनकी पत्नी ने उठाई। कॉल करने वाले ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर बेटे और बेटी की गिरफ्तारी की धमकी दी और उन्हें छोड़ने के लिए एक लाख रुपये की मांग की। फोन पर बेटे से भी बात कराई गई। डर के चलते जयराम ने कई किस्तों में 99 हजार रुपये ठग के बताए गए खाते में ट्रांसफर कर दिए। बाद में बेटे से संपर्क करने पर पता चला कि वह सुरक्षित है। तब जयराम को ठगी का एहसास हुआ।गाजीपुर थाने के अधिकारी ने बताया कि जिस नंबर से कॉल आई, उसकी जानकारी जुटाई जा रही है। साइबर सेल के सहयोग से साक्ष्यों के आधार पर ठगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बाइक चालक ने पैदल यात्री को कुचला , मौत 

Lucknow Crime:लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में आज शाम करीब 5:30 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। अथर्व अस्पताल के सामने आईआईएम रोड पर दोपहिया वाहन KTM (सं. UP32QQ5218) ने पैदल सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को टक्कर मार दी।मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने देखा कि लगभग 40 वर्षीय घायल व्यक्ति जमीन पर पड़ा था। उसे तुरंत केजीएमयू अस्पताल ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घायल की पहचान अशोक, पुत्र बच्चा लाल, ग्राम कटरा, थाना औरास, जनपद उन्नाव के रूप में हुई। मृतक के परिजन मौके पर पहुँच गए।बाइक चालक मौके से फरार हो गया, जबकि वाहन पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। थाना पुलिस आवश्यक विधिक कार्रवाई और जांच कर रही है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: UP Politics : बसपा का आरोप, जानबूझकर केवल हमारे कार्यकताओं पर कार्रवाई की जा रही

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: पीजीआई क्षेत्र में बंद घरों से चोरी करने वालों का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: UP News : लखनऊ में 21 नवंबर से खादी महोत्सव का शुभारंभ, जानें क्‍यों है खास

Advertisment
news Lucknow
Advertisment
Advertisment