/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/23/5yK8nHmErAO1JTj0MPMx.jpg)
पुलिस हिरासत में शातिर ठग
ठाकुरगंज पुलिस टीम ने लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) में मकान दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को सरकारी कर्मचारी बताकर भोले-भाले लोगों को झांसे में लेकर उनसे मोटी रकम ऐंठता था। पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी, लेकिन वह बार-बार अपना ठिकाना बदलकर बचने की कोशिश कर रहा था। आखिरकार, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे गिरफ्तार कर लिया।
सरकारी कर्मचारी बताकर लोगों का जीता विश्वास
गिरफ्तार आरोपी की पहचान दुबग्गा में जेहटा रोड स्थित गुलाबी सिटी के रहने वाले मोहम्मद रियाज (35) पुत्र मोहम्मद फकीर के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना ठाकुरगंज में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज था और वह लंबे समय से फरार चल रहा था। शातिर ठग मोहम्मद रियाज ने खुद को सरकारी कर्मचारी बताकर लोगों का विश्वास जीता। इसी तरह उसने पीड़िता नुसरत जहां पत्नी आबिद हुसैन निवासी मोहन रोड आलमनगर से भी एलडीए में मकान दिलाने के नाम पर 2.90 लाख रुपये ठग लिए। आरोपी ने उन्हें एक फर्जी आवंटन रसीद भी दी। जिससे पीड़िता को यकीन हो गया कि उन्हें वास्तव में मकान आवंटित कर दिया गया है। लेकिन जब उन्होंने संबंधित विभाग से जांच कराई तो रसीद पूरी तरह फर्जी पाई गई।
यह भी पढ़ें-साइबर ठगों को बड़ा झटका, लखनऊ पुलिस ने 51 लाख रुपये कराए रिकवर, भूलकर भी अनजान लिंक या फाइल डाउनलोड न करें
बार-बार ठिकाना बदल रहा था आरोपी
शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया, लेकिन आरोपी लगातार पुलिस से बचने की कोशिश कर रहा था। उसने कई बार अपना पता बदला और अंडर ग्राउंड हो गया। लेकिन पुलिस ने अपनी खोजबीन जारी रखी और अंततः 23 फरवरी 2025 को सुबह 9:00 बजे गुलाब सिटी, जेहटा रोड, थाना दुबग्गा क्षेत्र से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने और कितने लोगों को इसी तरह ठगा है। पुलिस का मानना है कि उसने कई अन्य लोगों को भी अपने जाल में फंसाया होगा। आरोपी के खिलाफ नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश की ट्रेन दुर्घटना का वीडियो महाकुंभ से जोड़कर फैलाई अफवाह, 34 सोशल मीडिया एकाउंट पर केस