/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/05/gomtinagar-2025-11-05-14-51-38.jpg)
युवती के साथ छेड़छाड़ का वीडियो वायरल।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। गोमतीनगर स्थित पॉलीटेक्निक फ्लाईओवर पर एक युवक द्वारा युवती से मारपीट और बदतमीजी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि एक युवक अपनी गाड़ी रोककर युवती को बीच सड़क पर थप्पड़ मारता है, जबकि वहां मौजूद भीड़ मूकदर्शक बनी रहती है।
यह घटना चिनहट से आने वाले पुल पर हुई
जानकारी के मुताबिक, यह घटना चिनहट से आने वाले पुल पर हुई है। राहगीरों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया, जिसके बाद लोग पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाने लगे। लोगों का कहना है कि जब खुलेआम सड़क पर किसी महिला के साथ ऐसी बदसलूकी हो सकती है और कोई रोकने वाला नहीं, तो महिलाओं की सुरक्षा के सरकारी दावे कितने मजबूत हैं?
वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही
पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है। फुटेज से वाहन नंबर निकालकर युवक की तलाश शुरू कर दी गई है। वहीं, इस घटना ने एक बार फिर राजधानी में महिला सुरक्षा के दावों की पोल खोल दी है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us