/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/01/s4h0PNFHIqbXVTLGb8RN.jpg)
ग्राम प्रधान को पकड़कर ले जाती पुलिस।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के हाई-सिक्योरिटी क्षेत्र गौतमपल्ली स्थित गोल्फ क्लब चौराहे पर बुधवार शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब अमरोहा के लाडनपुर गांव के ग्राम प्रधान उमेश यादव ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। घटना शाम करीब पांच बजे की है। मौके पर मौजूद सतर्क पुलिस टीम ने समय रहते उमेश को पकड़ लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
अखिलेश यादव को धमकी देने वाले गिरफ्तारी न होने से था नाराज
पुलिस के अनुसार उमेश यादव करणी सेना के पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर राजधानी आए थे। पूछताछ में उमेश ने बताया कि 12 अप्रैल को आगरा में एक प्रदर्शन के दौरान करणी सेना के कुछ कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को गोली मारने की धमकी दी थी। उमेश का आरोप है कि इस मामले में अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
यह भी पढ़े : Raju Pal Murder Case : अतीक अहमद गैंग के तीन हत्यारे नैनी जेल से होंगे शिफ्ट, आदेश जारी
पुलिस ने शांतिभंग की धाराओं में गिरफ्तार कर केस किया दर्ज
पुलिस उपायुक्त (मध्य) आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि उमेश यादव मूल रूप से अमरोहा जिले की धनौरा मंडी तहसील के लाडनपुर गांव के निवासी हैं और वहीं के मौजूदा ग्राम प्रधान भी हैं। वह पूर्व में समाजवादी पार्टी के महासचिव पद पर भी रह चुके हैं। घटना की जानकारी अमरोहा पुलिस को दे दी गई है।फिलहाल लखनऊ पुलिस ने उमेश यादव को शांतिभंग की धाराओं में गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया गया है और मामले की जांच की जा रही है।