/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/18/Vishwakarma Shram Samman Yojana-3284f497.jpeg)
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए लखनऊ जनपद को कुल 1325 पारंपरिक कारीगरों को लाभान्वित करने का लक्ष्य आवंटित किया गया है। जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र लखनऊ के उपायुक्त उद्योग मनोज कुमार चौरसिया ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत पारंपरिक कारीगरों की आजीविका को सुदृढ़ कर उनके जीवन स्तर को उन्नत बनाना है। योजना के अंतर्गत बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनकर, नाई, लोहार, सुनार, धोबी, कुम्हार, हलवाई, मोची और राजमिस्त्री जैसे पारंपरिक व्यवसायों से जुड़े लाभार्थियों को 10 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद आरपीएल प्रमाणपत्र, मानदेय और आधुनिक तकनीक आधारित उन्नत टूलकिट प्रदान की जाएगी।
पारंपरिक कारीगरी को मिलेगी आधुनिक टूलकिट
जनपद में प्रत्येक ट्रेड के लिए अलग-अलग लक्ष्य तय किया गया है, जिसमें दर्जी 600, हलवाई 250, बढ़ई और राजमिस्त्री 100-100, नाई 75, लोहार, सुनार और कुम्हार 50-50, जबकि टोकरी बुनकर, मोची और धोबी के लिए 25-25 लाभार्थियों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक लखनऊ जनपद का मूल निवासी होना चाहिए, उसकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए और वह संबंधित पारंपरिक कारीगरी अथवा दस्तकारी से जुड़ा होना चाहिए। एक ही परिवार (पति-पत्नी) से एक ही सदस्य आवेदन कर सकता है। चयन के लिए केवल जाति आधार नहीं होगा, बल्कि पारंपरिक कारीगरी से जुड़े होने का प्रमाण ग्राम प्रधान, नगर पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका या नगर निगम के वार्ड सदस्य से लेना अनिवार्य होगा।
इन दस्तावेजों की होगी जरुरत
आवेदन के साथ आधार कार्ड, बैंक पासबुक, निवास, जाति व आय प्रमाण पत्र तथा पासपोर्ट साइज फोटो जैसी दस्तावेजों की छायाप्रति अनिवार्य रूप से अपलोड करनी होगी। पात्र आवेदकों का चयन पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों की स्कोर कार्ड प्रणाली के माध्यम से गठित समिति द्वारा किया जाएगा। इच्छुक लाभार्थी 20 जून 2025 तक विभागीय वेबसाइट www.msme.up.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए कार्यदिवसों में जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र, 8 कैंट रोड, कैसरबाग, लखनऊ स्थित कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें :Good News: यूपी में लखनऊ समेत 6 जिलों में ड्रोन से फसलों की सुरक्ष कर रहे किसान
यह भी पढ़ें :Crime News: शादी का झांसा देकर 13 साल तक करता रहा शारीरिक शोषण, गिरफ्तार
यह भी पढ़ें :कांग्रेस का तंज : मोदी को फोन पर अटकाया, पाक जनरल मुनीर को लंच पर बुलाया ट्रंप ने