Advertisment

Crime News: डॉक्टर दंपती के यूरोप जाते ही चोरों ने साफ कर दिया घर, 20 लाख माल लेकर हुए फरार

लखनऊ के पीजीआई क्षेत्र में यूरोप गए डॉक्टर दंपती के सूने घर को चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने पहले फ्रिज से बिस्कुट और कोल्डड्रिंक का लुत्फ उठाया, फिर करीब 20 लाख रुपये के जेवर, लग्जरी कार, नकदी और इलेक्ट्रॉनिक सामान लेकर फरार हो गए।

author-image
Shishir Patel
PGI Lucknow

पीजीआई में डॉक्टर के घर चोरी।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी में सूने मकान से चाेरी की घटनाएं थमने का नाम हीं नहीं ले रही है। एक के बाद एक सूने घर से चोरी की वारदात को चोर अंजाम दे रहे है। अब पीजीआई थानाक्षेत्र में बेखौफ चोरों ने एक डॉक्टर के घर में घुसकर पहले नमकीन व बिस्कुट खाया और कोल्डड्रिंक पी फिर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर आराम से घर के अंदर से पांच लाख के जेवर, लग्जरी कार अन्य सामान समेट कर फरार हो गए और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। डॉक्टर को पड़ोसी ने फाेन पर सूचना दी तब उन्हें जानकारी हुई। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

Advertisment

डॉक्टर घर लौटे तो जेवर व नकदी मिलाकर बीस लाख का सामान मिला गायब 

पुलिस के मुताबिक पीजीआई में तैनात डॉक्टर जयशंकर शुक्ला का एल्डिगो में गोलू मार्केट स्थित मकान है। डॉक्टर शुक्ला और उनकी पत्नी पूर्णिमा शुक्ला 20 जून को यूरोप घूमने के लिए गए थे। जबकि उनका बेटा प्रिय ब्रत शुक्ला जो एमबीबीएस की पढ़ाई करने की वजह से कानपुर में रह रहा है। रविवार की शाम को डॉ. जयशंकर शुक्ला पत्नी के साथ घर लौटे तो ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर गए तो लग्जरी कार, टीवी, पांच फोन, दो टेबलेट, लैपटाप, चालीस हजार की नकदी और पांच लाख के जेवर गायब मिले। कैश और चोरी के गए सामान की कुल कीमत बीस लाख बताई जा रही है। 

चोरों ने घर में बैठकर आराम से पी कोल्डड्रिंक फिर घटना को दिया अंजाम 

Advertisment

डॉ. जयशंकर ने घर की छानबीन की तो इस दौरान एक लोहे का राॅड मिला। संभावना जताई जा रही है कि ताला तोड़ने के लिए इसी का इस्तेमाल किया और लोहे के रॉड को छोड़कर चले गए। डॉक्टर ने थाने पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी। इस घटना की सबसे खास बात यह रही कि चोर घर में घुसने के बाद सबसे पहले फ्रिज में रखी बिस्कुट, दालमोट को आराम से बैठकर खाया फिर कोल्डड्रिंक पिया । इसके बाद घटना को कारित किया। इस घटना से यही लग रहा है कि जैसे चोर को पता था कि डॉक्टर व उनका परिवार बाहर गया है। पीजीआई प्रभारी ने बताया कि चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी कैमरे से चोरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Crime News:सीबीआई अफसर बनकर वैज्ञानिक से 1.29 करोड़ की ठगी करने वाला गिरोह बेनकाब, दो आरोपी लखनऊ से गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें: UP News: यूपी में पर्यटन का केंद्र बनेंगे 11 विरासत भवन और किले

Advertisment

यह भी पढ़ें: Good News: महिला कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा करेंगी 10,000 से ज्‍यादा महिला पुलिसकर्मी

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment