/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/22/bargadi-magath-house-theft-2025-10-22-12-48-16.jpg)
चोरी के बाद घर में बिखरा पड़ा सामान ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के बीकेटी में नगर पंचायत के वार्ड 12 में रहने वाली आशिया के घर अज्ञात चोरों ने सोमवार रात चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने घर के चार ताले तोड़कर कमरे में दाखिल होकर 50 हजार नकदी, बच्चों की गुल्लक, आधा तोला सोने के जेवर, एलसीडी टीवी, सिलेंडर और कीमती कपड़े चोरी कर लिए।
गेट का ताला टूटा देखने के बाद पड़ोसियों ने दी सूचना
आशिया ने बताया कि वह परिवार सहित जानकीपुरम रिश्तेदारी गई हुई थी और घर बंद कर छोड़ा था। चोरों ने रात लगभग दो बजे से चार बजे के बीच वारदात को अंजाम दिया। चोरी का पता पड़ोसियों ने सुबह छह बजे तब लगाया जब उन्होंने घर का मेन गेट टूटा हुआ देखा और आशिया को फोन कर सूचना दी।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच
घटना की जानकारी मिलने पर आशिया ने 112 पुलिस को कॉल किया। पुलिस मौके पर पहुंचकर साइट विजिट और वीडियो रिकॉर्डिंग की। इसके बाद आशिया ने बीकेटी थाना में लिखित शिकायत दी।थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर मुकदमा दर्ज करेगी और अज्ञात चोरों की तलाश की जा रही है।
---------------
blinkit डिलीवरी ब्वॉय पर दबंगों का हमला, पिटाई से फटा युवक के कान का पर्दा
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/22/police-2025-10-22-14-51-37.jpg)
Lucknow crime: राजधानी में ऑनलाइन डिलीवरी करने गए एक युवक के साथ मारपीट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकीपुरम सेक्टर-एफ इलाके में दबंगों ने ब्लिंकिट कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय को सिर्फ इसलिए पीट दिया क्योंकि उसने ऑर्डर देने के लिए घर की बेल बजा दी थी।
घंटी बजाते ही भड़क गए दबंग
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित युवक का नाम दीपक है जो ब्लिंकिट में डिलीवरी ब्वॉय के रूप में काम करता है। दीपक आज एक ऑर्डर की डिलीवरी के लिए जानकीपुरम सेक्टर-एफ स्थित एक घर पर पहुंचा। जैसे ही उसने गेट की बेल बजाई, वहां मौजूद कुछ दबंग लोग भड़क उठे और उसे गाली-गलौज करते हुए मारने लगे।
लखनऊ के जानकीपुरम सेक्टर-एफ इलाके में दबंगों ने ब्लिंकिट कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय को सिर्फ इसलिए पीट दिया क्योंकि उसने ऑर्डर देने के लिए घर की बेल बजा दी थी। pic.twitter.com/P1T3aMzJcy
— shishir patel (@shishir16958231) October 22, 2025
पुलिस मामले की कर रही जांच
मारपीट के दौरान दीपक को गंभीर चोटें आईं। बताया जा रहा है कि पिटाई से उसका कान का पर्दा फट गया। घायल अवस्था में दीपक ने अपने साथियों को सूचना दी, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया।पीड़ित ने बताया कि घटना के बाद उसने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद उसके साथी भी कार्रवाई की मांग को लेकर थाने पहुंच गए। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े : UP News : पंजाब के लिए यूपी से भेजा गया 1,000 क्विवंटल उन्नत किस्म का गेहूं बीज