/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/09/GxjYI9ZF62HmjQ6PxOEk.jpeg)
प्रतीकात्मक तस्वीर Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता : एक ओर जहां भाजपा केंद्र में मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर उपलब्धियों का बखान करने में जुटी है वहीं, दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के मुखिया व प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए केंद्र की मोदी सरकार व यूपी की योगी सरकार पर तीखा हमला बोला है।
अखिलेश यादव ने कहा, '...यदि हम केंद्र सरकार के 11 साल और उत्तर प्रदेश की सरकार के लगभग 9 साल को जोड़ दें तो कुल 20 साल होते हैं। सरकार को 20 साल का लेखा-जोखा देने पड़ेगा, जिसमें वह बताएगी कि जनता के लिए क्या किया है?..'
सपा मुखिया ने कहा कि सरकार बताए कि हम शिक्षा में कितना आगे बढ़े हैं? हम रोजगार देने में कितना पिछड़ गए हैं ? या इस मुददे पर नाकाम ही हो गए हैं? उन्होंने सरकार आंकड़े दे, उन पर बहस होगी। जनता जवाब चाहती है। आप बताइए कि इतने साल में आपने क्या किया?
पीएम मोदी का गोद लिया गांव ही पिछड़ा
अखिलेश यादव ने सांसदों द्वारा गांव गोद लिए जाने की योजना पर भी तंज कसा और कहा कि आखिर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा गोद लिया गया गांव ही क्यों पिछड़ गया? इसका जवाब देना होगा। गांवों में पीने का पानी नहीं मुहैया हो पा रहा है। इसका भी जवाब देना होगा।
केंद्र व प्रदेश की सरकार में तालमेल नहीं
उन्होंने सवाल किया कि सरकार यह बताए कि प्रदेश में कितना निवेश ला पाई है? कहां कमी रह गई? इसे लेकर अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि केंद्र व प्रदेश की सरकार में कोई तालमेल नहीं है और बात चल रही योजनाओं से उजागर होती है। सपा मुखिया ने कहा कि पीएम मोदी यूपी से ही चुनकर आए हैं। उनकी जवाबदेही भी बनती है। उन्हें जवाब देना चाहिए।
किसानों का सामना करने का साहस नहीं
किसानों की बात करते हुए समाजवादी पार्टी (samajwadi party) मुखिया ने मुख्यमंत्री योगी पर सवाल उठाया और कहा कि फसलों का हवाई दौरा करने का क्या मतलब है? सीएम योगी( CM yogi) पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि खेती-किसानी के लिए जो लोग हवाई सर्वे कर रहे हैं दरअसल उनके पास समय की कमी नहीं है बल्कि उस ‘साहस’ की कमी है जो जमीन पर किसानों के रोष-आक्रोश का साक्षात सामना कर सके।
कमीशन बांटने को लेकर भी झगड़ा
अखिलेश यादव(akhilesh yadav) ने आरोप लगाया कि सरकार के भीतर ही नहीं बल्कि अधिकारियों में भी कमीशन बांटने को लेकर झगड़ा चल रहा है। चारों तरफ भ्रष्टाचार फैला है। हर विभाग में खींचातानी चल रही है। एक आईएएस अफसर को भूमिगत होना पड़ रहा है। यह सब दिखाता है कि सरकार कैसे काम कर रही है।
यह भी पढ़ें : UP News: कौशांबी के आत्महत्या मामले में भाजपा को क्यों लपेट रहे हैं अखिलेश यादव ?
यह भी पढ़ें : Crime News: होटल में झगड़े के दौरान युवक को मारा चाकू, हालत गंभीर
यह भी पढ़ें : UP Weather : प्रदेश में आज से तीन दिनों तक 19 जिलों में चलेगी लू, इस दिन से बरसेंगे बादल
यह भी पढ़ें : Lucknow News : सीएमएस छात्रों का दल अंतरिक्ष एजेंसी JAXA की शैक्षिक यात्रा पर जाएगा जापान