/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/20/national-karate-championship-2025-07-20-00-24-03.jpg)
डब्लूएमएसकेएफ ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप-2025 Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। डब्लूएमएसकेएफ ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप-2025 के पहले दिन उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला। मेजबान खिलाड़ियों ने विभिन्न् वर्गों में शानदार प्रदर्शन करते हुए आठ स्वर्ण पदकों पर कब्जा जमाया। चौक स्टेडियम के लालजी टंडन बहुउद्देश्यीय हाल में आयोजित चैंपियनशिप में यूपी के लिए सत्यवर्द्धन मौर्या, प्रांशी, शीतल सिंह, रिहान, निखिल कुमार, ज्ञानेश सिंघल, प्रतिभा व इशु कुमारी ने स्वर्ण पदक जीते। वहीं पंजाब को एक स्वर्ण मिला।
पंजाब की वंशिका को स्वर्ण
जूनियर बालिका कुमिते (66 किग्रा से कम) में पंजाब की वंशिका ने स्वर्ण, उत्तर प्रदेश की अदिति गुप्ता ने रजत व उत्तर प्रदेश की खुशी यादव ने कांस्य पदक जीता। सीनियर पुरुष कुमिते (60 किग्रा से कम) में उत्तर प्रदेश के सत्यवर्द्धन मौर्या ने स्वर्ण, पंजाब के चंचल सिंह ने रजत एवं गोवा के मयंक व उत्तर प्रदेश के देवेश विश्वकर्मा ने कांस्य पदक जीता।
यूपी की प्रांशी चमकीं
जूनियर बालिका कुमिते (48 किग्रा से कम) में यूपी की प्रांशी ने स्वर्ण व पंजाब की शिवानी ने रजत पदक जीता। जूनियर बालिका कुमिते (53 किग्रा से कम) में सूबे की शीतल सिंह ने स्वर्ण व पश्चिम बंगाल की मौमिता मंडल ने रजत पदक जीता। उत्तर प्रदेश की हिमांशी पंजवानी व काजल को कांस्य पदक मिले।
यूपी के रिहान ने जीता सोना
जूनियर बालक कुमिते (55 किग्रा से कम) में उत्तर प्रदेश के रिहान ने स्वर्ण व पंजाब के दिव्यांशु झा ने रजत पदक जीता। उत्तर प्रदेश के सुप्रतीम सिंह व संगम चौधरी को कांस्य पदक मिले। सीनियर पुरुष कुमिते (55 किग्रा से कम) में उत्तर प्रदेश के निखिल कुमार ने स्वर्ण, उत्तर प्रदेश के आशीष सरोज ने रजत व उत्तराखंड के सुजीत कुमार बिंद ने कांस्य पदक जीता।
ज्ञानेश की स्वर्णिम सफलता
सीनियर पुरुष काता में उत्तर प्रदेश के ज्ञानेश सिंघल ने स्वर्ण व राजस्थान के आशुतोष मिश्रा ने रजत पदक जीते। सीनियर महिला कुमिते (68 किग्रा से अधिक) में उत्तर प्रदेश की प्रतिभा ने स्वर्ण व उत्तर प्रदेश की शिवानी साहू ने रजत पदक जीता। सीनियर महिला कुमिते (55 किग्रा से कम) में उत्तर प्रदेश की इशु कुमारी ने स्वर्ण, पश्चिम बंगाल की रिया तोमर ने रजत व उत्तर प्रदेश की शैली साहू ने कांस्य पदक जीते।
अगंदान के लिए खिलाड़ियों को किया जागरूक
इस दौरान एसजीपीजीआई एमएस से स्टेट आर्गन एंड टिशू ट्रांसप्लाट आर्गनाइजेशन यूपी के संयुक्त निदेशक डा.आर हर्षवर्धन के नेतृत्व में टीम सोटो जिसमें डा. क्रिस अग्रवाल, कस्तूरी सिंह व नीलिमा दीक्षित ने अगंदान करने के लिए विभिन्न प्रदेशों से आए हुए खिलाड़ियों को जागरूक किया।
जुबैर रिजवी ने चैंपियनशिप उद्घाटन
चैंपियनशिप का औपचारिक उद्घाटन उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष डा. सैयद रफत जुबैर रिजवी ने किया। समारोह की अध्यक्षता कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के अध्यक्ष टीपी हवेलिया ने की। जबकि आयोजन समिति के अध्यक्ष जसपाल सिंह (अध्यक्ष वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकान कराटे फेडरेशन इंडिया) ने प्रतिभागी टीमों में शामिल खिलाड़ियों का स्वागत किया।
यह भी पढ़ें- नैमिष नगर बनाने की कवायद तेज, जमीन के लिए किसानों से मिलेगी LDA टीम
यह भी पढ़ें- LDA की बड़ी कार्रवाई : अवैध क्रिकेट एकेडमी पर चला बुलडोजर, कब्जेदारों में मचा हड़कंप
यह भी पढ़ें- सीतापुर रोड पर नैमिष नगर बनाने की कवायद तेज, जमीन के लिए किसानों से मिलेगी एलडीए टीम
यह भी पढ़ें- निजीकरण के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन की तैयारी, लखनऊ में 20 जुलाई को बनेगी रणनीति
Sports News | WMSKF All India Karate Championship