/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/19/lda-vc-2025-07-19-23-14-54.jpg)
11 करोड़ से संवरेगा गोमती रिवर फ्रंट Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। गोमती रिवर फ्रंट पर एडीसीपी ऑफिस से पिपराघाट के बीच लगभग 380 मीटर लंबे स्ट्रेच में नये सिरे से विकास, हॉर्टीकल्चर व सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने शनिवार को गोमती रिवर फ्रंट का निरीक्षण करके इसकी कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये।
380 मीटर लंबे स्ट्रेच में नये सिरे से होगा काम
प्रथमेश कुमार ने बताया कि आवास विकास द्वारा गोमती रिवर फ्रंट के लिए अवस्थापना निधि से लगभग 11 करोड़ रुपये दिये जा रहे हैं। इससे रिवर फ्रंट में विकास, विद्युतीकरण, सौंदर्यीकरण व अनुरक्षण के कार्य कराये जाएंगे। इस क्रम में एडीसीपी कार्यालय से पिपराघाट के बीच 380 मीटर लंबे स्ट्रेच में जॉगिंग ट्रैक व ओपन जिम बनवाया जाएगा। साथ ही लैंड स्केप व लाइटिंग के काम कराये जाएंगे। इसके अलावा लोहिया सेतु से एडीसीपी कार्यालय के मध्य रिवर फ्रंट पर जाने के लिए अभी सिर्फ दो ही स्थानों पर प्रवेश की व्यवस्था है। इसे ध्यान में रखते हुए आगंतुकों की सुविधा के लिए अब पांच जगहों पर प्रवेश व निकासी की व्यवस्था की जाएगी, जिसके लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इसके अलावा यहां योगा हट एवं ओपन जिम बनवाने व झूले लगाने के भी निर्देश दिये गये हैं।
मोरपंखी लॉन में बनेगा जॉगिंग ट्रैक
उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि रिवर फ्रंट पर मरीन ड्राइव से लगे हुये मोर पंखी लॉन में लगभग 500 मीटर लंबा जॉगिंग ट्रैक निर्मित किया जाएगा। सीओ ऑफिस के पास मरीन ड्राइव के नीचे आगंतुकों की सुविधा के लिए लगभग 28 लाख रूपये की लागत से टॉयलेट ब्लॉक बनवाया जाएगा।
यह भी पढ़ें- LDA की बड़ी कार्रवाई : अवैध क्रिकेट एकेडमी पर चला बुलडोजर, कब्जेदारों में मचा हड़कंप
यह भी पढ़ें- निजीकरण के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन की तैयारी, लखनऊ में 20 जुलाई को बनेगी रणनीति
यह भी पढ़ें- अब नहीं लगेंगे अस्पतालों के चक्कर, मरीजों को घर बैठे मिलेगी जांच रिपोर्ट