Advertisment

UP News: महिला पुलिस कर्मियों के लिए नई सौगात, यूपी पुलिस मुख्यालय में शिशु वाटिका और नारी विश्राम गृह का शुभारंभ

महिलाओं की सुरक्षा, सशक्तिकरण और कार्यस्थल पर अनुकूल वातावरण सुनिश्चित करने की दिशा में उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक और सार्थक कदम बढ़ाया है। वामा सारथी की अध्यक्षा डिम्पल वर्मा ने पुलिस मुख्यालय में 'शिशु वाटिका' और 'नारी विश्राम गृह' का उद्घाटन किया।

author-image
Shishir Patel
photo

‘शिशु वाटिका’ और ‘नारी विश्राम गृह’ का शुभारंभ Photograph: (वाईबीएन)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन (वामा सारथी) की अध्यक्षा डिम्पल वर्मा द्वारा सोमवार को लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार स्थित पुलिस मुख्यालय (सिग्नेचर बिल्डिंग) के चतुर्थ टॉवर के कैफेटेरिया प्रांगण में ‘शिशु वाटिका’ और ‘नारी विश्राम गृह’ का शुभारंभ किया गया।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की नीति के तहत प्रदेश में महिला पुलिस कर्मियों की संख्या में बीते वर्षों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। महिला कर्मियों को बेहतर कार्य वातावरण और आवश्यक मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने हेतु पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर यह विशेष पहल की गई है।

महिला पुलिस कर्मियों को दोहरी जिम्मेदारी निभानी पड़ती है : डिम्पल

उक्त परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश के समस्त पुलिस कमिश्नरेट/जनपदों की पुलिस लाइन, पुलिस कार्यालयों एवं थानों में भी शिशु वाटिका एवं नारी विश्राम गृह बनाये जाने के निर्देश पुलिस महानिदेशक यूपी द्वारा दिये गये है। इस अवसर पर अध्यक्षा, वामा सारथी डिम्पल वर्मा द्वारा कहा गया कि-’’महिला पुलिस कर्मियों को दोहरी जिम्मेदारी निभानी पड़ती है उन्हें नौकरी के साथ-साथ पारिवारिक दायित्वों का भी निर्वहन करना पड़ता है। ऐसे में जिन महिला कर्मियों के छोटे बच्चे हैं तथा घर में उनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है उनकी समस्याओं को ध्यान में रखते हुये पुलिस मुख्यालय में शिशु वाटिका एवं नारी विश्राम गृह का शुभारम्भ किया गया है।’’

वामा सारथी, इस दिशा में आगे भी कार्य करती रहेगी

अध्यक्षा, वामा सारथी द्वारा यह भी कहा गया कि ’’महिलाओं के लिए अलग विश्राम कक्ष और बच्चों के लिए क्रेच जैसी सुविधाएं कार्यस्थल पर न केवल सुविधा देती हैं, बल्कि उन्हें मानसिक संतुलन और आत्मबल भी प्रदान करती हैं। खासकर उत्तर प्रदेश जैसे राज्य में जहाँ ’’मिशन शक्ति’’ जैसे अभियान महिला सशक्तिकरण को नई दिशा दे रहे हैं, ऐसे प्रयास और भी अधिक प्रासंगिक हो जाते हैं। वामा सारथी, इस दिशा में आगे भी कार्य करती रहेगी। हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे कि इसी तरह की सुविधाएं प्रदेश के सभी जनपदों की पुलिस लाइनों और थानों में उपलब्ध कराई जाएं, ताकि हमारी महिला पुलिसकर्मी हर स्तर पर सुरक्षित, समर्थ और सम्मानित महसूस करें।’’

यह भी पढ़े : UP IAS Transfer : 33 अधिकारियों के तबादले, कई जिलों के DM और मंडलायुक्त बदले, गौरव कुमार को लखनऊ नगर आयुक्त की कमान

इससे पुलिस व्यवस्था और भी अधिक प्रभावी और मानवीय बनेगी

Advertisment

अध्यक्षा, वामा सारक्षी द्वारा अन्त में कहा गया कि-‘‘यह पहल हमारी सोच में उस बदलाव का प्रतीक है जहाँ सुरक्षा और संवेदनशीलता साथ-साथ चलते हैं। जब महिला पुलिसकर्मी सशक्त होगी, तो हमारी पुलिस व्यवस्था और भी अधिक प्रभावी और मानवीय बनेगी।’’कार्यक्रम के दौरान पुलिस महानिदेशक यूपी प्रशान्त कुमार, पुलिस महानिदेशक रेणुका मिश्रा, पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण तिलोत्मा वर्मा, अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय आनन्द स्वरूप, अपर पुलिस महानिदेशक 112 नीरा रावत, अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अमिताभ यश, अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिदेशक के जीएसओ एन रविन्दर, अपर पुलिस महानिदेशक फायर सर्विस पद्मजा चौहान सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisment
Advertisment