/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/05/5-nov-2025-11-05-09-03-25.jpg)
विश्वकप विजेता खिलाड़ी दीप्ति शर्मा व योगी आदित्यनाथ ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। भारतीय महिला क्रिकेट की स्टार ऑलराउंडर और विश्वकप विजेता खिलाड़ी दीप्ति शर्मा को उत्तर प्रदेश सरकार विशेष सम्मान से नवाज़ने जा रही है। आगरा की रहने वाली दीप्ति ने हाल ही में हुए महिला विश्वकप में शानदार प्रदर्शन कर भारत को पहली बार चैंपियन बनाया था। उनके हरफनमौला खेल ने न केवल भारत को गौरवान्वित किया, बल्कि उत्तर प्रदेश का नाम भी अंतरराष्ट्रीय खेल मंच पर चमका दिया।
दीप्ति को 1.5 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी
खेल विभाग के सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंज़ूरी के बाद दीप्ति को 1.5 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी। समारोह की औपचारिक तिथि अभी तय नहीं हुई है, लेकिन यह संभावना जताई जा रही है कि यह सम्मान यूपी दिवस पर आयोजित होने वाले खिलाड़ियों के विशेष समारोह में प्रदान किया जाएगा।
खिताब जीतकर क्रिकेट के इतिहास में नया अध्याय जोड़ा
खेल निदेशक डॉ. आर.पी. सिंह ने बताया कि दीप्ति शर्मा ने पूरे टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन किया और ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का खिताब जीतकर भारतीय क्रिकेट के इतिहास में नया अध्याय जोड़ा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की खेल नीति के अंतर्गत विश्वकप विजेता टीम के खिलाड़ियों को डेढ़ करोड़ रुपये, उपविजेता टीम को 75 लाख और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम के खिलाड़ियों को 50 लाख रुपये देने का प्रावधान है।
दीप्ति के परिजनों और कोच ने उनके चयन पर हर्ष जताया
दीप्ति के परिजनों और कोच ने उनके चयन पर हर्ष जताया है। दीप्ति के पिता ने कहा, यह सम्मान सिर्फ हमारी बेटी का नहीं, बल्कि हर उस खिलाड़ी का है जो छोटे शहर से निकलकर बड़े सपनों को साकार करने की हिम्मत रखता है। वहीं, खेल प्रेमियों का मानना है कि दीप्ति जैसी खिलाड़ियों की सफलता नई पीढ़ी को खेलों के प्रति प्रेरित करेगी।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us