Advertisment

Lucknow News : हयात होटल में सड़क सुरक्षा पर कार्यशाला, प्रशिक्षकों ने बताया दुर्घटनाओं से बचाव का तरीका

गोमती नगर स्थित होटल हयात रीजेंसी में सड़क सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया। यातायात निरीक्षक वेंकटेश्वर सिंह और प्रशिक्षक पंकज शर्मा ने 50 से अधिक होटल कर्मचारियों को ट्रैफिक नियम, हेल्मेट की उपयोगिता, गोल्डन आवर और गुड समेरिटन कानून की जानकारी दी।

author-image
Shishir Patel
photo

कार्यशाला में यातायात नियमों की जानकारी देते हुए।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के गोमती नगर स्थित होटल हयात रीजेंसी में सड़क सुरक्षा को लेकर एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का आयोजन पुलिस उपायुक्त यातायात के निर्देश में होटल के सुरक्षा प्रभारी आशीष श्रीवास्तव के सहयोग से किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य होटल स्टाफ को यातायात नियमों की जानकारी देना और सड़क सुरक्षा के प्रति संवेदनशील बनाना रहा।

कार्यशाला में आये प्रतिभागियों को दिया गया यातायात नियमों की जानकारी 

इस मौके पर यातायात निरीक्षक वेंकटेश्वर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि यातायात प्रशिक्षण पार्क लखनऊ से आए मुख्य प्रशिक्षक पंकज शर्मा ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया। उन्होंने सड़क चिन्हों, रोड मार्किंग, ट्रैफिक लाइटों के संकेत, वाहन संबंधी दस्तावेजों की अनिवार्यता और उनके सही रख-रखाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

पंकज शर्मा ने गोल्डन आवर की अवधारणा को समझाया 

Advertisment

प्रशिक्षण के दौरान पंकज शर्मा ने हेल्मेट पहनने की अनिवार्यता को रेखांकित करते हुए बताया कि हेल्मेट के माध्यम से सिर, आंख, जबड़ा और गर्दन जैसे महत्वपूर्ण अंगों की सुरक्षा संभव होती है। उन्होंने ‘गोल्डन आवर’ की अवधारणा को समझाते हुए बताया कि किसी भी दुर्घटना के बाद प्रारंभिक एक घंटे में घायल को चिकित्सा सुविधा मिलना जीवन रक्षक साबित हो सकता है। इसके साथ ही 'गुड समेरिटन कानून' की जानकारी देते हुए राहगीरों से घायल व्यक्तियों की मदद करने की अपील भी की।

पचास से अधिक कर्मचारी हुए शामिल

यातायात निरीक्षक वेंकटेश्वर सिंह ने सभी कर्मचारियों से रोजमर्रा के जीवन में ट्रैफिक नियमों के पालन की अपील की और कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक बनकर ही हम दुर्घटनाओं को रोक सकते हैं।इस कार्यशाला का सफल आयोजन होटल के एचआर मैनेजर प्रवीण और एचआर समन्वयक यशिका के निर्देशन में किया गया, जिसमें लगभग 50 कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी की।

Advertisment

यह भी पढ़े । Crime News:पति की हत्या के 17 दिन बाद गाजीपुर में मिली सोनम रघुवंशी, यूपी पुलिस नहीं करेगी पूछताछ: एडीजी

यह भी पढ़ें :UP News: पंचायत चुनाव को लेकर क्‍यों है परिसीमन पर समाजवादी पार्टी की नजर?

यह भी पढ़ें :UP News: कौशांबी के आत्‍महत्‍या मामले में भाजपा को क्‍यों लपेट रहे हैं अखिलेश यादव ?

news Lucknow Traffic
Advertisment
Advertisment