Advertisment

UP News: वाह चचा मान गए! उधारी वसूलने का गजब फॉर्मूला निकाला

यूपी का बताया जा रहा है एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसमें एक बुजुर्ग चायवाले ने अपने बकायेदारों से परेशान होकर उनके नाम और बकाया राशि दीवार पर ही पेंट करवा दिए।

author-image
Vivek Srivastav
उधार का व्‍यापार

वायरल वीडियो से लिया गया चित्र। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। आज नकद, कल उधार चलेगा... ये लाइन तो आपने अकसर दुकानों पर लिखी देखी होगी। हालांक‍ि कुछ दुकानदार ऐसे भी होते हैं, जो भरोसा कर के उधारी देते ही नहीं, बल्कि उसे बढ़ाते भी जाते हैं। समय बीतता रहता है और उधारी बढ़ती जाती है। एक समय बाद न ग्राहक दुकान पर आता है और न घर पर मिलता है। गलती से अगर मिल भी गया तो उल्‍टा धमकी ही देने लगता है क‍ि कैसा उधार? किसका उधार? अब ऐसे में बेचारा दुकानदार क्‍या करे? 

Advertisment

पेंटर को बुलाकर कर दिया ऐसा...

कुछ ऐसा ही हुआ एक बुजुर्ग चायवाले के साथ। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बुजुर्ग चायवाला अपनी चाय की दुकान पर है। उधारी लेने वालों से तंग आकर बुजुर्ग ने भी अजब नुस्‍खा निकाला। उसने पहले अपने लंबे बकायेदारों की लिस्‍ट बनाई और फ‍िर एक पेंटर को बुलवाया। इसके बाद उसने सभी बकायेदारों के नाम और कितना पैसा बाकी है, दीवार पर ही लिखवा दिए। साथ ही बुजुर्ग ने यह भी लिखवाया क‍ि उधारी वापस मांगने पर धमकी दी जाती है। 

अब वीडियो उत्‍तर प्रदेश में किस जिले का है, यह तो नहीं पता चला है लेकिन लोग इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं और बुजुर्ग चायवाले के साथ सहानुभूति दिखा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'उधार नहीं चुकाने वालों के नाम दुकान के बाहर लिखवा दिए, वसूली का इससे अच्छा तरीका नहीं हो सकता।' वहीं, एक यूजर ने लिखा, 'कैसे बेशर्म लोग हैं, बुजुर्ग को भी नहीं छोड़ा।' 

Advertisment

यह भी पढ़ें : महाकुंभ में भगदड़ : बीबीसी की रिपोर्ट से सियासी भूचाल, अखिलेश ने क्‍यों साधा योगी सरकार पर निशाना?

यह भी पढ़ें : UP news: अखिलेश पर केशव का पलटवार : कोई अगड़ा-पिछड़ा नहीं...जो कानून तोड़ेगा, उसे सजा मिलेगी

यह भी पढ़ें : Crime News: छात्रा ने शरीरिक संबंध बनाने की बात को ठुकराया तो वायरल कर दी अश्लील वीडियो, दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Advertisment

यह भी पढ़ें : Good News: ग्रेटर नोएडा, वाराणसी में नए ईएसआई मेडिकल कॉलेज की स्थापना करेगी योगी सरकार

Advertisment
Advertisment