Advertisment

'सुंदरकांड महा अभियान' भारत की सांस्कृतिक एकता को देता है बढ़ावा : योग गुरु स्वामी रामदेव

“सुंदरकांड महा अभियान-बने भारतवर्ष की पहचान” की सफलता से प्रभावित होकर योग गुरु स्वामी रामदेव ने सनातन ध्वजवाहिका सपना गोयल को योग दिवस के अवसर पर हरिद्वार स्थित अपने आश्रम में आमंत्रित कर उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया।

author-image
Abhishek Mishra
Sunderkand Maha Abhiyan

सपना गोयल को योग दिवस के अवसर पर मिला स्वामी रामदेव का आमंत्रण Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। योग गुरु स्वामी रामदेव ने “सुंदरकांड महा अभियान—बने भारतवर्ष की पहचान” की प्रेरणादायक सफलता से प्रभावित होकर सनातन ध्वजवाहिका सपना गोयल को योग दिवस के अवसर पर हरिद्वार स्थित अपने आश्रम में आमंत्रित किया। बाबा रामदेव ने इस मुलाकात के दौरान सपना गोयल को अभियान की सफलता पर आशीर्वाद दिया और इस प्रयास की सराहना की।

झूलेलाल घाट से शुरू हुआ पाठ

सपना गोयल ने बाबा रामदेव को बताया कि यह अभियान उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के झूलेलाल वाटिका से प्रारंभ हुआ था, जिसे प्रभु श्रीराम के अनुज लक्ष्मण जी की नगरी माना जाता है। मात्र एक वर्ष में यह धार्मिक और सांस्कृतिक आंदोलन भारतवर्ष की पहचान बन चुका है।उन्होंने यह भी बताया कि इस अभियान को किसी सरकारी या निजी सहायता के बिना चलाया जा रहा है। बीते 10 मार्च 2024 को महिला दिवस के अवसर पर लखनऊ के झूलेलाल घाट पर पांच हजार से अधिक महिलाओं ने सामूहिक सुंदरकांड पाठ कर एक भव्य आयोजन को सफल बनाया था।

राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचा अभियान 

इस अभियान की विशेषता यह है कि यह राष्ट्रीय ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी निरंतर विस्तार पा रहा है। नैमिषारण्य तीर्थ, कोटद्वार के सिद्धबली मंदिर, काशी के बाबा विश्वनाथ मंदिर और प्रयागराज के लेटे हुए हनुमान मंदिर परिसर जैसे पवित्र स्थलों पर भी सुंदरकांड पाठ का आयोजन सफलतापूर्वक हो चुका है। साथ ही, अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि परिसर में भी 11 सितंबर 2023 से मातृशक्तियों द्वारा मासिक सुंदरकांड पाठ की श्रृंखला जारी है। बाबा रामदेव ने इस सामाजिक-सांस्कृतिक प्रयास को अद्भुत बताया और कहा कि इस तरह के अभियान देश में आध्यात्मिक ऊर्जा और सांस्कृतिक एकता को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने सपना गोयल को भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

यह भी पढ़ें -Lucknow News : तेज धूप से फीका पड़ा दशहरी आम का स्वाद, बारिश बढ़ाएगी मिठास

Advertisment

यह भी पढ़ें -ITI पास युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, टाटा मोटर्स में 200 पदों पर भर्ती, इतना मिलेगा वेतन

यह भी पढ़ें -Lucknow News:जानें आपके लखनऊ में आज कौन सा खास कार्यक्रम हो रहा है?

Advertisment
Advertisment