मंत्री दयाशंकर मिश्र ने राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में योग सप्ताह का किया शुभारंभ Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी स्थित राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में शनिवार को योग सप्ताह का शुभारंभ भव्य तरीके से किया गया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) के पूर्व यह आयोजन 15 से 21 जून तक चलेगा, जिसमें योग के विविध आयामों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। इस सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र 'दयालु' ने दीप प्रज्वलित कर किया।
मुख्य सचिव व प्रमुख सचिव भी रहे मौजूद
उद्घाटन समारोह के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह एवं प्रमुख सचिव आयुष रंजन कुमार भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने योग की प्रासंगिकता, वैश्विक महत्व और इसकी भारतीय संस्कृति में भूमिका को रेखांकित करते हुए योग को जीवनशैली में अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया।
पौधरोपण से दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण के साथ की गई, जिसमें मंत्री, अधिकारियों, शिक्षकों, छात्रों और कर्मचारियों ने भाग लिया। पौधरोपण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण और हरित जीवनशैली को बढ़ावा देने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में 'ई-आयुष' डिजिटल पत्रिका का विमोचन किया गया। यह पत्रिका आयुर्वेद, योग, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी (AYUSH) से संबंधित उपयोगी जानकारियों, शोध लेखों और जनजागरूकता सामग्री से समृद्ध है। इसे आयुष मंत्रालय की दिशा-निर्देशों के अनुसार तैयार किया गया है।
सप्ताह भर चलेंगी विविध गतिविधियां
महाविद्यालय प्रशासन के अनुसार, योग सप्ताह के अंतर्गत प्रतिदिन सामूहिक योगाभ्यास, विशेष व्याख्यान, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, योग प्रतियोगिता, पोस्टर एवं निबंध लेखन, जन-जागरूकता रैली जैसे विविध आयोजन किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य युवाओं, विद्यार्थियों और आमजन में योग एवं आयुर्वेद के प्रति आस्था और जागरूकता बढ़ाना है।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विशेष आयोजन
उद्घाटन अवसर पर मंत्री दयाशंकर मिश्र 'दयालु' ने कहा कि "योग भारत की अमूल्य धरोहर है, जिसे आज दुनिया भर में अपनाया जा रहा है। योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक शुद्धि का माध्यम है।" उन्होंने राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए सभी प्रतिभागियों को योग सप्ताह की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में आयुष विभाग के अन्य अधिकारी, महाविद्यालय के प्राचार्य, संकाय सदस्य, छात्र-छात्राएं एवं योग प्रेमी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। आयोजकों ने बताया कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विशेष आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों लोगों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।
यह भी पढ़ें :Crime News: पारा क्षेत्र में संदिग्ध हालत में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी
यह भी पढ़ें :UP कारागार विभाग में 11 अफसरों के तबादले, देखें किसे कहां भेजा गया
यह भी पढ़ें :किस अधिकारी के ससुराल जा रही बिजली : UP में विद्युत कटौती पर फूटा लेखक का गुस्सा कहा- निर्बाध आपूर्ति का दावा झूठा