/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/05/akhilesh-yadav-press-conference-2025-07-05-14-50-53.jpg)
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव
लखनऊ वाईबीएन संवाददाता। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार केवल बने बनाए काम बिगाड़ने रही है। उसने कोई नया निर्माण नहीं किया है। अखिलेश यादव ने जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय केंद्र JPNIC का जिक्र करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी इमरात लेने को तैयार हैं। लेकिन सरकार उसे बर्बाद करने में लगी है।
झूठे रिकार्ड का ढिंढोरा पीट रही सरकार
सपा मुखिया ने शनिवार को प्रदेश कार्यालय पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि प्रदेश में जंगलों की अंधाधुंध कटाई चल रही है। जबकि सरकार पौधरोपण के झूठे रिकार्ड का ढिंढोरा पीट रही है। जल जीवन मिशन को लेकर भी सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि यह योजना भ्रष्टाचार का प्रतीक बन गई है। गांव-गांव के लोग इस योजना से परेशान हैं। पानी की टंकिया ताश की पत्तों की तरह ढह रही हैं।
कानून व्यवस्था और स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल
सपा अध्यक्ष ने प्रदेश में बढ़ते साइबर क्राइम और लूट की घटनाओं पर सरकार को घेरते हुए कहा कि यूपी इन मामलों में नंबर वन हो गया है। अस्पतालों में एंटी वेनम इंजेक्शन और दवाइयां तक उपलब्ध नहीं हैं। उन्होंने दावा किया कि जब से भाजपा सरकार आई है। नोएडा में 60 हजार से ज्यादा लोगों को कुत्तों ने काटा है।
तेंदुए से भिड़ने वाले मेहीलाल को किया सम्मानित
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आम महोत्सव को लेकर कहा कि यह आयोजन भी समाजवादी सरकार में बने अवध शिल्पग्राम में शुरू हुआ था। मौजूदा सरकार के पास खुद की कोई जगह नहीं है। इसी से उनकी कार्यशैली का अंदाजा लगाया जा सकता है। लखीमपुर में तेंदुए से अपनी जान बचाने वाले मेहीलाल गौतम को अखिलेश यादव ने दो लाख रुपये देकर सम्मानित किया। उन्होंने सरकार से भी मांग की कि मेहीलाल को आधिकारिक रूप से सम्मानित किया जाए।
2027 विधानसभा चुनाव की पूरी तैयारी
अखिलेश यादव ने इटावा में बने लायन सफारी का जिक्र करते हुए कहा कि यह समाजवादी सरकार की बड़ी उपलब्धि रही है। यह पहली बार है जब यूपी में शेरों के लिए प्रजनन केन्द्र बना, वहां शेरिनियों ने शावकों को जन्म दिया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी आगामी चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है। हम जनता के मुद्दों को लेकर मैदान में उतरेंगे।
यह भी पढ़ें :LDA Action : गोसाईंगंज में अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर, प्राधिकरण से पास नहीं था नक्शा
यह भी पढ़ें :Ayodhya को पर्यटन का नया आयाम देगा सरयू रिवरफ्रंट, सैलानियों के लिए खुलेगा जल्द