Advertisment

Pappu Yadav की भांजी समेत 4 लोगों की सड़क हादसे में मौत, नींद बनी कारण

पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के परिवार पर शुक्रवार सुबह दुख का पहाड़ टूट पड़ा जब उनकी भांजी और अन्य तीन की सड़क हादसे में मौत हो गई।

author-image
YBN News
एडिट
PAPU YADAV
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

प्रयागराज, वाईबीएन नेटवर्क। 

पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के परिवार में शुक्रवार सुबह दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। भीषण हादसे में उनकी भांजी डॉ. सोनी यादव, उनकी बुआ गायत्री देवी, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव विपिन मंडल और ड्राइवर सलाउद्दीन की मौत हो गई। यह हृदय विदारक देने वाली घटना उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के बिरनो थाना क्षेत्र में गुरुवार रात 10 बजे के आसपास घटी। हादसा इतना भयानक था कि घटना स्थल पर ही चारों लोगों की जान चली गई।

ये भी पढ़ें : https://youngbharatnews.com/international/bihar-news-uproar-over-pappu-yadavs-love-letter-statement-know-the-whole-matter-8689901

वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन हाईवे पर टक्कर 

यह सभी लोग प्रयागराज से महाकुंभ स्नान कर लौट रहे थे और वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन हाईवे पर एक ट्रेलर से टकरा गए। ट्रेलर साइड में खड़ा था और कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह पीछे से उसमें घुस गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से टूट-फूट गया और उसमें सवार चारों लोग मृत हो गए।
मृतकों में एक नाम है - डॉ. सोनी यादव, जो पप्पू यादव की भांजी थीं और अपनी मेडिकल जगत में अपनी अलग पहचान बना चुकी थीं। उनके साथ उनकी बुआ गायत्री देवी, जो एक शांतिपूर्ण जीवन जीने वाली महिला थीं, विपिन मंडल और ड्राइवर सलाउद्दीन की भी इस दर्दनाक हादसे में जान चली गई।

ये भी पढ़ें : https://youngbharatnews.com/lucknow/body-found-hanging-on-mango-tree-8721966

Advertisment

नींद बनी हादसे का कारण

शुरुआत में जो जानकारी सामने आई, वह कुछ चौंकाने वाली थी। बताया गया कि हादसा ड्राइवर सलाउद्दीन की नींद के कारण हुआ। जब सलाउद्दीन को नींद आने लगी, तो गाड़ी के सहायक दीपक झा ने गाड़ी चलाने का जिम्मा लिया। दीपक झा की कोशिश यह थी कि वह उन्हें आराम करने का समय दे सकें, लेकिन यह प्रयास उनके लिए दुर्भाग्यपूर्ण साबित हुआ। दीपक झा की गाड़ी की रफ्तार में कोई कमी नहीं आई, और वह बिना सतर्कता के गाड़ी चला रहे थे। सड़क किनारे खड़े गिट्टी लदी ट्रक में गाड़ी घुस गई, जिससे यह भीषण हादसा हुआ।


हादसे के दृश्य को देखकर हर कोई हैरान रह गया। कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, और घटनास्थल पर ही सभी मृत हो गए। एक वक्त था जब वे सभी महाकुंभ के स्नान से लौटते हुए खुश थे, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि यह यात्रा इतनी दुखद समाप्त होगी।

Advertisment
Advertisment