/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/28/ydUCkd9A9V1Q9pYm40bF.jpg)
प्रयागराज, वाईबीएन न्यूज
उत्तर प्रदेश के झांसी से महाकुंभ नगर जा रही ट्रेन पर भीड़ के हमला करने की खबर सामने आई है। ये हमला हरपालपुर स्टेशन पर हुआ। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने ट्रेन पर तोड़फोड़ करने के साथ पथराव भी किया। भीड़ ने ट्रेन पर इतना खतरनाक हमला किया कि बोगी में सवार यात्री दहशत में आ गए। हमले से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
महाकुंभ जा रही ट्रेन पर उपद्रवियों ने किया हमला झांसी से प्रयागराज महाकुंभ जा रही ट्रेन में उपद्रियों के हमले की खबर आ रही है. उपद्रियों ने ट्रेन में घुसने की कोशिश की साथ ही ट्रेन के गेट और खिड़कियां तक तोड़ डाली@jhansipolice@ADGZonPrayagraj@dgpuppic.twitter.com/5BFylLA648
— Arjun Chaudharyy5 (@Arjunpchaudhary) January 28, 2025
उपद्रवियों का हमला
यह हमला महाकुंभ स्पेशल ट्रेन पर हुआ है। उपद्रवियों ने ट्रेन में घुसने की कोशिश की साथ ही ट्रेन के गेट और खिड़कियां तक तोड़ डाली है। झांसी से प्रयागराज जा रही महाकुंभ स्पेशल ट्रेन में तोड़फोड़ और पथराव किया गया। घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है। हमले के पीछे की वजह अभी तक सामने नहीं आई है।
इसे भी पढ़ें-BREAKING: उत्तर प्रदेश के बागपत में बड़ा हादसा, 80 से ज्यादा श्रद्धालु घायल
इलाके में हड़कंप
बता दें कि कल मौनी अमावस्या के कारण प्रयागराज में रिकॉर्ड तोड़ भीड़ पहुंचने की उम्मीद है। आज से ही लाखों की तादाद में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं। घटना के सामने आने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। प्रयागराज जा रही ट्रेन पर भीड़ के इस हमले से रेलवे सुरक्षा की मुस्तैदी पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं। प्रदेश प्रशासन ने पूरे प्रयागराज में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था की हुई है। कुंभ नगरी में जगह-जगह पुलिस कर्मियों के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती भी की गई है।