/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/30/qw3sZR7ORwZta40ZGsgn.jpg)
महाकुंभ नगर, वाईबीएन नेटवर्क।
महाकुंभ से बड़ी खबर है। सेक्टर 22 स्थित नागेश्वर पंडाल में भीषण आग लग गई। झूसी इलाके के छतनांग घाट के पास यह हादसा हुआ है। आग की चपेट में आकर कई टेंट जलकर राख हो गए हैं। लाखों रुपये का सामान स्वाहा हो गया है हालांकि राहत की बात यह है कि घटना में कोई जनहानि होने की सूचना नहीं है। पंडाल में मौजूद सभी लोग समय रहते सुरक्षित बाहर निकल गए हैं। फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।
Mahakumbh 2025: बसंत पंचमी पर 3 को होगा अमृत स्नान, VIP मूवमेंट पर प्रतिबंध, भगदड़ के बाद जानें कैसी हैं तैयारियां
दमकल की कई गाड़ियां लगाई गईं
महाकुंभ में छतनाग झूंसी में बनी टेंट सिटी में गुरुवार को अचानक भयानक आग लग गई। सूचना पाकर तत्काल मौके पर दमकल की कई गाडियां पहुंच गईं और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। बताया जा रहा है कि आग की चपेट में आकर करीब 15 टेंट जल गए, हालांकि इन टेंटों में मौजूद सुरक्षित बाहर निकल गए थे। यह घटना सेक्टर 22 स्थित नागेश्वर पंंडाल की है। कुछ देर बाद सेक्टर - 25 स्थित डोम सिटी में भी आग लग गई। ये टैंट के निजी कंपनी वेदिक टेंट सिटी के द्वारा लगाए गए थे।
Mahakumbh Stampede: नागा साधुओं के पहुंचने की अफवाह बनी वजह, न्यायिक आयोग करेगा जांच
क्या बोले सीएफओ प्रमोद कुमार
मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि सेक्टर- 22 में आग लगने की सूचना मिली थी। रेस्क्यू टीम तत्काल मौके पर पहुंची। करीब 15 टेंट आग की चपेट में आ चुके थे, दमकल की गाड़ियाें से पानी फेंककर आग पर काबू पा लिया गया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि आग की घटना शॉर्ट सर्किट के चलते हुई है, हालांकि सीएफओ का कहना है कि आग लगने के कारण की जांच की जा रही है। सीएफओ ने बताया कि आग लगने की जगह पर एक्सेस रोड न होने से आग बुझाने में कुछ परेशानी जरूर आई लेकिन घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।