/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/07/7sisgvH43KUKOGrgH8sG.jpg)
BREAKING NEWS: महाकुंभ में एक बार फिर भीषण आग लग गई है। आग की खबर से महाकुंभ परिसर में अफरा तफरी का माहौल है। मौके पर पुलिस बल पहुंचा है। महाकुंभ मेला क्षेत्र के शंकराचार्य मार्ग स्थित सेक्टर-18 में आग लगी थी। आग लगने से उठे धुंए के गुबार को देखकर महाकुंभ में अफरातफरी मच गई लेकिन सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाडियों ने आग पर काबू पा लिया। महाकुंभ में तैनात एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है, आग से कोई जनहानि नहीं हुई है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक आग लगने की घटना शॉर्ट सर्किट के चलते हुई है। मामले की गहन जांच कराई जा रही है।
#WATCH प्रयागराज | महाकुंभ मेला क्षेत्र के शंकराचार्य मार्ग स्थित सेक्टर-18 में आग लग गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर हैं। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/bwlP8cw5Ov
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 7, 2025
सेक्टर - 18 मे लगी आग
प्रयागराज महाकुंभ में शुक्रवार सुबह के बार फिर आग लग गई है। आज मेला क्षेत्र के शंकराचार्य मार्ग स्थित सेक्टर - 18 मे लगी है। दमकल की गाडियां आग बुझाने के प्रयास में जुटी हैं। आग लगने के कारण अभी जानकारी नहीं मिली है। बता दें कि महाकुंभ में आग लगने की कई घटनाएं हो चुकी हैं। हालांकि ऐसी किसी घटना में अब तक जन हानि की कोई सूचना नहीं है।
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में रचा इतिहास, भंते, लामा और बौद्ध भिक्षुओं ने एक साथ लगाई डुबकी
बुधववार दो स्थानों पर लगी थी आग
दो दिन पहले महाकुंभ मेले में सेक्टर 12 में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के शिविर में आग लग गई थी, फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने के बाद बताया था कि घटना में कोई जन हानि नहीं हुई है, लेकिन लाखों का सामान जलकर राख हो गया है। आग की यह घटना शॉर्ट सर्किट होने से लगी थी। बुधवार सुबह महाकुंभ में आग की दो घटनाएं हुई थीं। कुल मिलाकर अब तक आधा दर्जन से अधिक आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं, गनीमत है कि आग से कोई जनहानि अभी तक रिपोर्ट नहीं हुई है।
Mahakumbh 2025 की सबसे बड़ी उपलब्धि, युवाओं में बढ़ा सनातन का आकर्षण
#WATCH | Prayagraj | SP city Sarvesh Kumar Mishra says, "...The fire has been brought under control. There has been no loss of lives. The reason behind the fire is under investigation..." https://t.co/Cjqr7LnQGbpic.twitter.com/zOoGRKzKNp
— ANI (@ANI) February 7, 2025
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us