Advertisment

Problem: वाराणसी में स्टेशन पर रेला, ट्रेन में चढ़ने को जद्दोजहद....यात्री बोले-सरकार बढ़ाए ट्रेनों की संख्या

वाराणसी कैंट स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ है। यात्री ट्रेन में चढ़ने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ के चलते पैर रखने की भी जगह नहीं मिल रही है। ये भीड़ महाकुंभ में स्नान के बाद वापसी धार्मिक नगरी काशी पहुंची है।

author-image
Vibhoo Mishra
Crowd
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

वाराणसी, वाईबीएन नेटवर्क

महाकुंभ में स्नान के बाद वापसी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ धार्मिक नगरी काशी पहुंची है। वाराणसी कैंट स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। यात्री ट्रेन में चढ़ने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं।स्टेशन पर पैर रखने की भी जगह नहीं मिल रही है। अगर कोई ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आ रही है तो यात्री ट्रेन में चढ़ने के लिए खिड़कियों और दरवाजों पर लटके नजर आ रहे हैं। स्टेशन के हालत बेहद ही खतरनाक हो चले हैं. ऐसे में अगर यहाँ कोई हादसा हो गया तो जानमाल का काफी नुक्सान होने से इनकार नहीं किया जा सकता। यात्री इस भीड़ को देखते हुए सरकार से ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: नई दिल्ली में भगदड़ के बाद मुरादाबाद रेलवे प्रशासन अलर्ट, 200 जवान तैनात

क्या है यात्रियों की हालत 

स्टेशन पर भारी भीड़ ने यात्रियों का हाल बेहाल कर दिया है। कुंभ के यात्रियों के अलावा यहाँ अपनों को लेने या छोड़ने आये लोगों को काफी जद्दोजहद करनी पद रही है। अपनी बहन को ट्रेन में बैठाने के लिए रेलवे स्टेशन आए परवेज अहमद ने बताया कि यहां भीड़ बहुत है। भगदड़ जैसी स्थिति बनी हुई है। स्थिति बहुत खराब है। 

कुंभ स्नान कर वापसी के लिए यहाँ स्टेशन पहुंचे कृष्ण लाल ने बताया कि वह परिवार के 40 लोग एक साथ हैं। यहां ट्रेन में बहुत ज्यादा भीड़ है। वह ट्रेन के लिए बहुत परेशान हैं। भीड़ ज्यादा होने के कारण वह ट्रेन में बैठ नहीं पा रहे हैं। ट्रेन में यात्री कर रही अर्चना ने बताया कि वह मध्य प्रदेश जा रही हैं। ट्रेन की स्थिती बहुत खराब है। भीड़ बहुत ज्यादा है। यात्रियों को ट्रेन में उतरने और चढ़ने में बहुत परेशानी हो रही है। स्टेशन पर ट्रेन आते ही लोगों की भीड़ टूट पड़ती है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: New Delhi Stampede: मुआवजे का ऐलान किया, मृतक आश्रितो को 10 लाख, दो सदस्यीय कमेटी करेगी जांच

यात्रियों की छूट रही ट्रेनें 

आलम ये है कि ज्यादातर यात्रियों की ट्रेन भीड़ के कारण छूट रही है। ट्रेन आती है लेकिन भीड़ के कारण लोग उसमें चढ़ नहीं पा रहे हैं। यात्री अरविंद ने बताया कि मुझे भागलपुर जाना है। ट्रेन की बहुत बुरी स्थिति है। ट्रेन आती है लोग भागते हुए उसमें चढ़ने की कोशिश करते हैं। भीड़ बहुत ज्यादा है। अब स्टेशन पर फंसे यात्रियों ने सरकार से ट्रेनों की संख्या की संख्या बढ़ाने की मांग की है।

महाकुंभ 2025
Advertisment
Advertisment