/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/16/pAFyYEzkqUqcCnAPP0lL.jpg)
मुरादाबाद रेलवे स्ट्रेशन से जाने वाली ट्रेन में यात्रियों की भीड़।
नई दिल्ली में हुए हादसे के बाद मुरादाबाद में रेलवे प्रशासन द्वारा चौकसी बढ़ा दी गई है। यात्रियों को प्लेटफॉर्म से दूर रहने की हिदायत दी जा रही है। मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर लगभग 200 रेलवे पुलिस बल के जवान तैनात किए गए हैं।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद का स्वास्थ्य महकमा: जिन पर लोगों के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी,वही शराब के नशे में चूर
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/16/DIjF4ukTvoMal15NiUPF.jpg)
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में Love Jihad का मामला आया सामने, ग्रामीण बोले 6 माह के भीतर दूसरा मामला
यात्रियों को प्रयागराज महाकुंभ जाने वाली रेलगाड़ियों पर जाने के लिए फ्लाईओवर से जाने के लिए निर्देशित किया जा रहा है। यहां बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ मच गई थी, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई थी इस हादसे में 20 से अधिक लोग घायल भी हैं, हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज में लगे महाकुंभ में जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे और ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे।जिसके बाद भगदड़ मच गई और बड़ा हादसा हो गया। अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई है। यात्रियों को भी हिदायत दी जा रही है। सुरक्षा और सतर्कता के साथ यात्रा करें।
यह भी पढ़ें: Moradabad: शराब के रेट हुये डाउन, एक की जगह खरीद रहे हैं लोग दो-दो बोतल