Advertisment

Mahakumbh: 'मैं 4 बार समाधि ले चुकी हूं', जापान से आई कीको ऐकावा का अनूठा दावा!

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है। इस बीच कई श्रद्धालु चर्चाओं में आ गए हैं, इन्हीं में से एक हैं जापान की योगमाता कीको ऐकावा।

author-image
Pratiksha Parashar
mahakumbh, kiko akava
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

महाकुंभ नगर, वाईबीएन नेटवर्क।

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है। सन्यासी अखाड़ी और नागा साधुओं ने मकर संक्रांति के मौके पर सुबह-सुबह संगम में स्नान किया। इसके बाद  देश-विदेश से पहुंचे करोड़ों श्रद्धालुओं ने अमृतस्नान कर पुण्यफल प्राप्त किया। इस बीच कई श्रद्धालु चर्चाओं में आ गए हैं, इन्हीं में से एक हैं जापान की योगमाता कीको ऐकावा। कीको ऐकावा ने महाकुंभ स्नान के बाद सबको आशीर्वाद दिया। 

गंगा जल में डुबकी लगाने आईं कीको ऐकावा

जापान से ताल्लुक रखने वाली कीको ऐकावा सन्यासी हैं। उनका कहना है कि उन्होंने चार बार समाधि ली है। योगमाता कीको ऐकावा ने कहा, "मैं यहां गंगा जल में पवित्र डुबकी लगाने आई हूं। मैं सभी को आशीर्वाद देती हूं। महाकुंभ सभी के लिए शुद्धिकरण और ऊर्जा से भरने का मौका है... प्यार और शांति का संदेश फैलाने का।"

महाकुंभ में स्टीव जॉब्स की पत्नी

महाकुंभ में सनातन धर्म और आस्था का अनूठा संगम देखने को मिल रहा है। खासतौर से विदेशी श्रद्धालु लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। अमेरिकी बिजनेसमैन स्टीब जॉब्स की पत्नी लॉरेन (कमला) भी महाकुंभ स्नान के लिए भारत आई हैं। वे निरंजिनी अखाड़े के शिविर में ठहरी हैं। महाकुंभ मेले के दौरान लॉरेन भगवा रंग में रंगी हुई दिखाई दीं। गले में रुद्राक्ष की माला और हाथ में कलावा बांधे हुए स्टीव जॉब्स की पत्नी को पहचान पाना मुश्किल हो रहा है। 

Advertisment

महाकुंभ 2025

महाकुंभ का शुभारंभ 13 जनवरी से हो चुका है। मकर संक्रांति के मौके पर 14 जनवरी को पहला अमृतस्नान है। ऐसे में करोड़ों श्रद्धालु अमृतस्नान करने के लिए महाकुंभ नगर पहुंच रहे हैं। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जगह-जगह ड्रोन लगाए गए हैं। आपको बता दें कि महाकुंभ का समापन 26 फरवरी को होगा। महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में लगभग 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान जताया गया है। 

ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: मकर संक्रांति पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब, तड़के लाखों श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई अमृत डुबकी

Advertisment
Advertisment