/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/13/S78S0VUHBbn3KwT7K4hA.jpg)
Helicopter Ride in Kumbh Photograph: (Google)
सनातनिओं का पावन पर्व कुंभ का आयोजन शुरु हो चुका है। प्रयागराज में यह पर्व 45 दिनों तक चलेगा। जो लोग कुंभ का नजारा आसमान से देखना चाहते हैं उनके लिए अच्छी खबर आई है। कुंभ में जा रहे श्रद्धालुओं के लिए पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बड़ी घोषणा की है> उन्होने कहा कि कुंभ में हेलिकॉप्टर सेवा कe लाभ लेने वाले लोग अब आधे खर्च में आसमान से कुंभ नजारा देख सकते हैं। मंत्री ने बताया कि कुंभ में हेलिकॉप्टर का किराया 1296 रुपये प्रति व्यक्ति कर दिया गया है। 7 से 8 मिनट की इस हेलिकॉप्टर राइड की शुरुआत 13 जनवरी से हुई है।
हेलिकॉप्टर का किराया हुआ आधा
संस्कृति और पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि हेलिकॉप्टर का किराया आधा होने से ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु इस सेवा का लाभ ले सकेंगे। इससे पहले हेलिकॉप्टर का किराया 3000 रुपये था।
Upstdc की वेबसाइट से कर सकेंगे बुक
इस आसमानी सवारी का आनंद लेने के लिए आप यूपी सरकार की वेबसाइट www.upstdc.co.in पर जाकर अपना टिकट बुक कर सकते हैं। सरकार ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि मौसम को देखते हुए इस सेवा का संचालन होता रहेगा। यह सरकार के उपक्रम पवन हंस द्वारा संचालित की जाएगी। इस बार के कुंभ को और भी अधिक भव्य और शानदार बनाने की तैयारी है जिसके अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। 24 से 26 जनवरी तक वाटर लेजर शो और ड्रोन शो का भी आयोजन भी किया जाएगा। 16 जनवरी को प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक शंकर महादेवन अपनी प्रस्तुति देंगे और कुंभ का समापन गायक मोहित चौहान अपनी मधुर आवाज के साथ करेंगे। इसके अलावा देश भर से अन्य कलाकार भी इसमें भाग लेंगे और अपनी प्रस्तुति देंगे। कुंभ का पहला स्नान आज से आरंभ हो चुका है और इस मेले का समापन 24 फरवरी को होगा।
यह भी पढ़ें-: Mahakumbh 2025: शुरू हो गया महाकुंभ, सुबह से करीब 60 लाख लोगों ने लगाई डुबकी