/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/27/waygr8nKrchKXWE30v2h.jpg)
प्रयागराज, वाईबीएन नेटवर्क
प्रयागराज, महाकुंभ में पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने संगम डुबकी लगा ली है। त्रिवेणी संगम में नहाते हुए उनका वीडियो काफी वायरल हो रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान कर कर साधु-संतों से मुलाकात की। बता दें ICC चेयरमैन जय शाह भी अपने परिवार के साथ महाकुंभ 2025 में शामिल होने के लिए पहुंच गए है।
इसे भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: Akhilesh Yadav ने संगम में लगाई 11 डुबकी, बीजेपी प्रवक्ता ने कसा तंज
#WATCH केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। pic.twitter.com/SI9O9z105Z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 27, 2025
हनुमान मंदिर जाकर किए दर्शन
संगम स्नान के बाद वो लेटे हनुमान जी मंदिर जाकर दर्शन किए और अखाड़ा के संतों से मुलाकात की। सीएम योगी भी अमित शाह के साथ संगम नोज, बड़े हनुमान मंदिर और अक्षयवट का दर्शन करते दिखे। इसके बाद योगी जूना अखाड़ा, मानव उत्थान सेवा समिति सेक्टर-8 स्थित श्री सतपाल जी महाराज, श्रृंगेरी, पूरी एवं द्वारका के शंकराचार्यों से भेंट करेंगे। शाम को वो प्रयागराज से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
#WATCH केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान करने के लिए पहुंचे और साधु-संतों से मुलाकात की। pic.twitter.com/TbeRSXoORV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 27, 2025
अमित शाह का 10 वां दौरा
बता दें अमित शाह संगम में डुबकी लगाएंगे। गौरतलब है कि कुंभ, अर्धकुंभ और महाकुंभ को शामिल करें, तो यह गृहमंत्री अमित शाह के जीवन का यह 10वां कुंभ दौरा होगा। अमित शाह अब तक 9 कुंभ और अर्धकुंभ में शामिल हो चुके हैं। इसकी जानकारी उन्होंने गुजरात के एक कार्यक्रम के दौरान दी थी।
इसे भी पढ़ें-Mahakumbh 2025: अमित शाह आज करेंगे महाकुंभ में स्नान, सीएम योगी भी होंगे साथ
#WATCH केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह प्रयागराज पहुंचे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 27, 2025
गृह मंत्री आज महाकुंभ में पवित्र डुबकी लगाएंगे। pic.twitter.com/auMTD11qGG
अमित शाह का ट्वीट
गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा, "सम्पूर्ण विश्व को समानता और समरसता का संदेश देता सनातन धर्म का महासमागम, महाकुंभ केवल तीर्थ स्थल नहीं, बल्कि देश की विविधता, आस्था और ज्ञान परंपरा का संगम भी है। प्रयागराज में महाकुंभ में स्नान व पूजन करने और पूज्य संतों से भेंट करने के लिए उत्साहित हूं।"
#एकता_का_महाकुंभ
— Amit Shah (@AmitShah) January 27, 2025
‘महाकुंभ’ सनातन संस्कृति की अविरल धारा का अद्वितीय प्रतीक है।
कुंभ समरसता पर आधारित हमारे सनातन जीवन-दर्शन को दर्शाता है। आज धर्म नगरी प्रयागराज में एकता और अखंडता के इस महापर्व में संगम स्नान करने और संतजनों का आशीर्वाद लेने के लिए उत्सुक हूँ।
करोड़ों लोगों ने किया स्नान
उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के अनुसार, 26 जनवरी 2025 तक 13.21 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं। बता दें महाकुंभ का आज 15 वां दिन है। आज से दो दिन बाद मौनी अमावस्या पर दूसरा अमृत स्नान है, जिसको लेकर भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है।
इसे भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: संगम तटों पर उमड़ा श्रद्धा का समुद्र, मौनी अमावस्या पर जानिए कैसी हैं तैयारियां