Advertisment

Maha Kumbh 2025: अमित शाह ने संगम में लगाई डुबकी, 10 वां कुंभ दौरा हुआ पूरा

संगम स्नान के बाद वो लेटे हनुमान जी मंदिर जाकर दर्शन किए और अखाड़ा के संतों से मुलाकात की। सीएम योगी भी अमित शाह के साथ संगम नोज, बड़े हनुमान मंदिर और अक्षयवट का दर्शन करते दिखे।

author-image
Jyoti Yadav
अमित शाह
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

प्रयागराज, वाईबीएन नेटवर्क

प्रयागराज, महाकुंभ में पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने संगम डुबकी लगा ली है। त्रिवेणी संगम में नहाते हुए उनका वीडियो काफी वायरल हो रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान कर कर साधु-संतों से मुलाकात की। बता दें ICC चेयरमैन जय शाह भी अपने परिवार के साथ महाकुंभ 2025 में शामिल होने के लिए पहुंच गए है। 

इसे भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: Akhilesh Yadav ने संगम में लगाई 11 डुबकी, बीजेपी प्रवक्ता ने कसा तंज

हनुमान मंदिर जाकर किए दर्शन 

संगम स्नान के बाद वो लेटे हनुमान जी मंदिर जाकर दर्शन किए और अखाड़ा के संतों से मुलाकात की। सीएम योगी भी अमित शाह के साथ संगम नोज, बड़े हनुमान मंदिर और अक्षयवट का दर्शन करते दिखे। इसके बाद योगी जूना अखाड़ा, मानव उत्थान सेवा समिति सेक्टर-8 स्थित श्री सतपाल जी महाराज, श्रृंगेरी, पूरी एवं द्वारका के शंकराचार्यों से भेंट करेंगे। शाम को वो प्रयागराज से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

Advertisment

अमित शाह का 10 वां दौरा

बता दें अमित शाह संगम में डुबकी लगाएंगे। गौरतलब है कि कुंभ, अर्धकुंभ और महाकुंभ को शामिल करें, तो यह गृहमंत्री अमित शाह के जीवन का यह 10वां कुंभ दौरा होगा। अमित शाह अब तक 9 कुंभ और अर्धकुंभ में शामिल हो चुके हैं। इसकी जानकारी उन्होंने गुजरात के एक कार्यक्रम के दौरान दी थी। 

इसे भी पढ़ें-Mahakumbh 2025: अमित शाह आज करेंगे महाकुंभ में स्नान, सीएम योगी भी होंगे साथ

Advertisment

अमित शाह का ट्वीट

गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा, "सम्पूर्ण विश्व को समानता और समरसता का संदेश देता सनातन धर्म का महासमागम, महाकुंभ केवल तीर्थ स्थल नहीं, बल्कि देश की विविधता, आस्था और ज्ञान परंपरा का संगम भी है। प्रयागराज में महाकुंभ में स्नान व पूजन करने और पूज्य संतों से भेंट करने के लिए उत्साहित हूं।" 

करोड़ों लोगों ने किया स्नान

Advertisment

उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के अनुसार, 26 जनवरी 2025 तक 13.21 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं। बता दें महाकुंभ का आज 15 वां दिन है। आज से दो दिन बाद मौनी अमावस्या पर दूसरा अमृत स्नान है, जिसको लेकर भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। 

इसे भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: संगम तटों पर उमड़ा श्रद्धा का समुद्र, मौनी अमावस्या पर जानिए कैसी हैं तैयारियां

महाकुंभ 2025
Advertisment
Advertisment