/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/26/onR2o8PViEKnR4EmL4IJ.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
प्रयागराज, वाईबीएन नेटवर्क
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव 26 जनवरी की दोपहर प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे, जहां उन्होंने संगम में श्रद्धा के साथ डुबकी लगाई। इसके बाद उन्होंने समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। संगम में स्नान करने के बाद अखिलेश ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्होंने 11 डुबकी लगाई हैं।
#WATCH समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले के दौरान त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2025
(सोर्स: समाजवादी पार्टी) https://t.co/VNrlJgWBiLpic.twitter.com/oT7wK8o0QM
प्रयागराज पहुंचने पर सपा कार्यकर्ताओं द्वारा गर्मजोशी से स्वागत
अखिलेश यादव ने सुबह करीब साढ़े 11 बजे लखनऊ एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिए उड़ान भरी। प्रयागराज पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। एयरपोर्ट से निकलने के बाद वे पार्टी नेताओं के साथ मेला क्षेत्र पहुंचे, जहां संगम तट पर स्नान किया। स्नान के बाद वे मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और फिर सपा के शिविर में जाकर पार्टी नेताओं और साधु-संतों से मुलाकात की।
बीजेपी ने अखिलेश यादव के कुंभ यात्रा को लेकर कसा तंज
प्रयागराज महाकुंभ में विपक्षी नेताओं की अनुपस्थिति को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे। अब अखिलेश यादव ने संगम में डुबकी लगाकर बीजेपी पर पलटवार किया है। बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि "देर से ही सही, अखिलेश यादव ने गंगा स्नान किया, जिससे शायद उनका मन शांत हो जाएगा। वे पिछले एक महीने से महाकुंभ को लेकर गलत बयानबाजी कर रहे थे, लेकिन अब उन्होंने अपनी आंखों से व्यवस्था देखी है, उम्मीद है कि वे अब झूठ बोलना बंद करेंगे।"
#WATCH प्रयागराज: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने महाकुंभ 2025 पर कहा, "... मैं आज महाकुंभ में स्नान करके जा रहा हूं। मैंने 11 डुबकियां लगाई हैं... आज महाकुंभ का सकारात्मक संदेश होना चाहिए... मैंने पहले हरिद्वार में स्नान किया था और आज मुझे संगम में स्नान करने का मौका मिला… pic.twitter.com/8X2QjHfYhK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2025
इसे भी पढ़ें- Maha Kumbh drone show का हुआ आगाज : आसमान में बनाए गए मनमोहक आकृतियां, 26 जनवरी तक चलेगा कार्यक्रम
अखिलेश यादव 3 फरवरी को मिल्कीपुर में करेंगे जनसभा और रोड शो
अखिलेश यादव 3 फरवरी को मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रचार के लिए जनसभा और रोड शो करेंगे। इस मौके पर उनके साथ मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव भी मौजूद रहेंगी।
Advertisment