Advertisment

Maha Kumbh 2025 : सीएम पुष्कर सिंह धामी ने परिवार के संग त्रिवेणी संगम में किया पवित्र स्नान

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "यह हमारा धार्मिक महापर्व है, महाकुंभ है और इसमें स्नान करना अपने आप में बहुत बड़ा धर्म का काम है। यहां आकर अच्छा लग रहा है। मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मुझे भी यहां आस्था की डुबकी लगाने का अवसर मिला है।

author-image
Jyoti Yadav
सीएम धामी
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

महाकुंभ नगर, वाईबीएन नेटवर्क 

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार, 10 फरवरी को परिवार के साथ त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया। सीएम पुष्कर सिंह धामी अपने परिवार के साथ सोमवार सुबह उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंचे और त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया। सीएम धामी के साथ उनकी पत्नी, मां और बेटा भी पवित्र अनुष्ठान के लिए मौजूद थे।

बहुत बड़ा धर्म का काम है

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "यह हमारा धार्मिक महापर्व है, महाकुंभ है और इसमें स्नान करना अपने आप में बहुत बड़ा धर्म का काम है। यहां आकर अच्छा लग रहा है। मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मुझे भी यहां आस्था की डुबकी लगाने का अवसर मिला है। हरिद्वार में भी 2027 में कुंभ प्रस्तावित है और उसके लिए हमने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

आवास और भोजन व्यवस्था की समीक्षा की

Advertisment

बता दें इससे पहले रविवार, 9 फरवरी को उत्तराखंड के सीएम ने महाकुंभ 2025 के लिए बनाए गए उत्तराखंड मंडपम का निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड मंडपम में ठहरे तीर्थयात्रियों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। आधिकारिक बयान में कहा कि विशेष रूप से उनके निर्देशों के तहत उत्तराखंड सरकार ने प्रयागराज महाकुंभ 2025 में यह सुविधा स्थापित की है। इससे पहले सीएम धामी ने उत्तराखंड के तीर्थयात्रियों के लिए उपलब्ध कराए जा रहे आवास और भोजन व्यवस्था की समीक्षा की।

इसे भी पढ़ें-Mahakumbh 2025: श्रद्धालु जाम से हलकान, सरकार ने दी राहत, अखिलेश की बल्ले- बल्ले

भारतीय शिक्षा राष्ट्रीय अवधारणा

इस बात पर प्रकाश डाला कि उत्तराखंड मंडपम देश और दुनिया भर के श्रद्धालुओं के लिए उत्तराखंड की संस्कृति का अनुभव करने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है। सीएम धामी निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि और परमार्थ निकेतन प्रमुख चिदानंद सरस्वती के साथ 'समता के साथ समरसता' कार्यक्रम में भी शामिल हुए। सीएम धामी ने महाकुंभ में आयोजित ज्ञान महाकुंभ "भारतीय शिक्षा राष्ट्रीय अवधारणा" कार्यक्रम में भाग लिया। 

Advertisment

इसे भी पढ़ें-Mahakumbh stampede : आप सांसद संजय सिंह ने भगदड़ पर चर्चा को लेकर राज्यसभा में पेश किया स्थगन प्रस्ताव

84.29 लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि महाकुंभ 2025 में लगभग 84.29 लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई। महाकुंभ 2025 में अब तक 420 मिलियन से अधिक श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा चुके हैं। पौष पूर्णिमा (13 जनवरी 2025) से शुरू हुआ महाकुंभ 2025 दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम है, जिसमें दुनिया भर से श्रद्धालु आते हैं। यह भव्य आयोजन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि तक जारी रहेगा।

इसे भी पढ़ें-पूर्व CM की बेटी ने फिल्म प्रोड्यूसर के खिलाफ किया FIR,करोड़ों की ठगी का लगाया आरोप

महाकुंभ 2025
Advertisment
Advertisment