Advertisment

Mahakumbh 2025: श्रद्धालु जाम से हलकान, सरकार ने दी राहत, अखिलेश की बल्ले- बल्ले

महाकुंभ में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ने से संगम की ओर जाने वाले सभी हाईवे जाम हैं। श्रद्धालु हलकान हैं। इस बीच बाराणसी हाईवे टोल फ्री कर दिया गया है।

author-image
Dhiraj Dhillon
एडिट
MAHAKUMBH TRAFFIC JAM
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

महाकुंभ नगर, वाईबीएन नेटवर्क।

महाकुंभ में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ने से संगम की ओर जाने वाले सभी हाईवे जाम हैं। श्रद्धालु हलकान हैं। प्रयागराज की ओर जाने वाले सभी मार्ग जाम होने से श्रद्धालुओं को 20 से 25 किमी तक पैदल चलना पड़ा। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कन्नौज के पास टोल पर लगे और जाम श्रद्धालुओं के हाईवे पर बैठकर भोजन करने का वीडियो शेयर करने के साथ ही टोल फ्री करने की मांग की थी। सरकार ने अखिलेश सुन ली और वाराणसी हाईवे को श्रद्धालुओं के लिए फौरी तौर पर टोल फ्री कर दिया है। सरकार के इस फैसले से अखिलेश यादव की बल्ले- बल्ले हो रही है।

इन मार्गों पर बुरा हाल

प्रयागराज को जोड़ने वाले वाराणसी, कानपुर, जौनपुर, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, कौशांबी और रीवा मार्ग पर वाहनों में फंसे श्रद्धालुओं को महाकुंभ पहुंचने में भारी परेशानी से गुजरना पड़ा। बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं भूख प्यास से बिलख उठे। महाकुंभ के चलते जाम से राहत के लिए प्रशासन ने शहर के बाहर ही हाईवे किनारे पार्किंग स्थल बनाए हैं।
Advertisment

अर्द्धसैनिक बलों को तैनात करना पड़ा

यातायात को व्यवस्थित करने के लिए यूपी पुलिस के अलावा अर्द्धसैनिक बलों को भी लगाया गया है। वाहनों के फंसे होने के कारण प्रयागराज के बालसन चौराहा, छोटा बघाड़ा और बांगड़ चौराहे को पैदल भी पार करना दुश्वार हो गया। हालांकि पुलिस - प्रशासन लगातार व्यवस्था बनाने के प्रयास में जुटा रहा। रविवार शाम को तो हालात यह हो गए कि पुलिस ने एनाउंसमेंट कर दिया कि जहां हैं वहीं से लौट जाएं, आगे आने पर आपकों यूटर्न लेने की जगह भी नहीं मिलेगी।
Advertisment

माघ पू‌र्णिमा फिर बड़ी चुनौती

पुलिस- प्रशासन के सामने 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा पर यातायात कंट्रोल रखना फिर बड़ी चुनौती होने वाली है, हालांकि इसके लिए प्रशासन ने अभी से ट्रैफिक प्लान पर काम करना शुरू कर दिया। माघ पूर्णिमा पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं के संगम पहुंचने की उम्मीद है। बड़ी चुनौति इस बात की भी है कि आसपास के श्रद्धालु चार पहिया वाहनों के अलावा ट्रैक्टरों से भी श्रद्धालु संगम को रवाना होते हैं। माघ पूर्णिमा पर स्नान का खास महत्व होने के कारण भारी संख्या में श्रद्धालु संगम पर पहुंचेंगे।

1.57 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान

Advertisment
रविवार को पवित्र त्रिवेणी संगम 1.57 करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। शनिवार शाम से ही पुलिस- प्रशासन ने संगम घाट पर श्रद्धालुओं का रुकना बंद करा दिया। पुलिस लगातार श्रद्धालुओं को आगे बढ़ा रही थी। उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के मुताबिक अब तक महाकुंभ में स्नान करने वालों को आंकड़ा 45 करोड़ के पास पहुंच गया है।

अखिलेश ने सरकार की योग्यता पर सवाल उठाया

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है कि “प्रयागराज में चतुर्दिक जाम की वजह से न तो खाने-पीने के लिए खाद्यान्न और सब्जी मसाले उपलब्ध हो पा रहे हैं और न ही दवाई, पेट्रोल-डीजल। इससे प्रयागराज व महाकुंभ परिसर तथा प्रयागराज आने-जाने वाले मार्गों पर फँसे करोड़ों भूखे-प्यासे, थके-हारे श्रद्धालुओं की हालत हर घंटे बद से बदतर होती जा रही है। ये एक अति गंभीर स्थिति है। जैसे राज्यों में सांविधानिक तंत्र फेल हो जाने पर कमान किसी और को दे दी जाती है, वैसे ही महाकुंभ में अव्यवस्थाओं का अंबार देखते हुए किस योग्य व्यक्ति को शासन की कमान दे दी जाए। अयोग्य लोग झूठा प्रचार कर सकते हैं, सच्ची व्यवस्था नहीं।
Advertisment
Advertisment