/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/09/Evwp4QZlqZwFlMpXrKhG.jpg)
Akhilesh Yadav
00:00/ 00:00
प्रयागराज महाकुंभ के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालओं के त्रिवेणी संगम पहुंचने का सिलसिला जारी है। एकादशी के मौके पर करीब डेढ़ करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। इस बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव ने योगी सरकार के सामने एक बड़ी मांग रखी है। अखिलेश यादव ने कहा कि महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहन टोल फ्री हों, इससे जाम की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी। उनका कहना है कि प्रयाग राज की ओर जाने वाले मार्गों पर टोल बूथों पर जाम से श्रद्धालु परेशान हैं, सरकार को इनकी सुध लेनी चाहिए।
ऐसा करने से आसान होगी श्रद्धालुओं की यात्रा
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है कि सरकार यदि फिल्मों को मनोरंजन कर से मुक्त कर सकती है तो महाकुंभ जाने वाले वाहनों को टोल टैक्स मुक्त क्यों नहीं कर सकती, इससे वाहना की आवाजाही आसान होगी और लोगों को सहुलियत मिलेगी। सरकार को यह कदम पहले ही उठाना चाहिए था, लेकिन अभी भी ऐसा करके श्रद्धालुओं की महाकुंभ यात्रा को आसान किया जा सकता है। उन्होंने कहा है कि श्रद्धालुओं की सहुलियत के लिए सरकार को तत्काल टोल से मुक्ति दिलानी चाहिए।
महाकुंभ के अवसर पर उप्र में वाहनों को टोल मुक्त किया जाना चाहिए, इससे यात्रा की बाधा भी कम होगी और जाम का संकट भी। जब फ़िल्मों को मनोरंजन कर मुक्त किया जा सकता है तो महाकुंभ के महापर्व पर गाड़ियों को कर मुक्त क्यों नहीं? pic.twitter.com/b1zGarfD3v
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 9, 2025
टोल बूथों पर लंबी कतारों में फंस रहे वाहन
अखिलेश यादव ने अपने ट्वीटर हैंडल से लिखा है कि सरकार महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की परेशान समझे। उन्हें टोल टैक्स पर वाहनों की लंबी कतारों में फंसना पड़ रहा है। अखिलेश यादव ने इस पोस्ट के साथ हाईवे पर फंसे श्रद्धालुओं से मुलाकात करते हुए फोटो भी शेयर किए हैं। अखिलेश यादव का कहना है कि लोग घंटों फंसे रहने के कारण वाहनों से निकलकर हाईवे पर आ जाते हैं, इससे कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है। सरकार को श्रद्धालुओं के लिए टोल फ्री यात्रा के बारे में सोचना चाहिए।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us