/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/29/glTnLZ3YW7LU3sLekHVA.jpg)
महाकुंभ नगर, वाईबीएन नेटवर्क
महाकुंभ में मची भारी भगदड़ को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताते हुए अपने एक्स हैंडल पर ट्वीट किया है। पीएम मोदी ने अपने एक्स पर लिखा, " प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है। इस सिलसिले में मैंने मुख्यमंत्री योगी जी से बातचीत की है और मैं लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हूं।
इसे भी पढ़ें- Mahakumbh Stampede : आपदा को अवसर में बदलता विपक्ष, महाकुंभ हादसे को लेकर सरकार पर कस रहा तंज
प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है। इस सिलसिले में मैंने…
— Narendra Modi (@narendramodi) January 29, 2025
सीएम योगी सरकार से लगातार संपर्क कर रहे पीएम
बता दें घटना को लेकर पीएम मोदी लगातार सीएम योगी को संपर्क कर घटना से जुड़ी जानकारी जुटा रहे हैं। उन्होंने सीएम योगी को सुबह से लगातार संपर्क कर हाल जाना। सुबह 6 बजे से पीएम का पहला कॉल सीएम योगी को आया, लगभग 7 :30 उनका दूसरा कॉल आया, फिर लगभग 8 :30 बजे और 11 बजे करीब उनका चौथा कॉल सीएम योगी को आया। अब ट्वीट कर पीएम मोदी ने घटना पर दुख जताया है।
इसे भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: रेल मंत्रालय बोला-कोई ट्रेन रद नहीं, ज्यादा गाड़ियां चलाने का प्लान
घटना पर राष्ट्रपति ने भी जताया दुख
पीएम के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी घटना पर दुख जताते हुए, ट्विटर पर लिखा, - प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ की घटना अत्यंत दुखद है। मैं हताहत हुए श्रद्धालुओं के परिवारजनों के प्रति शोक-संवेदना व्यक्त करती हूं और ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि घायल हुए सभी श्रद्धालु शीघ्र ही स्वस्थ हों।
प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ की घटना अत्यंत दुखद है। मैं हताहत हुए श्रद्धालुओं के परिवारजनों के प्रति शोक-संवेदना व्यक्त करती हूं और ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि घायल हुए सभी श्रद्धालु शीघ्र ही स्वस्थ हों।
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 29, 2025
इसे भी पढ़ें- Stampede in Mahakumbh : मेले में भगदड़ के बाद अब अखाड़ों ने शुरू किया स्नान