Advertisment

Mahakumbh 2025: महाशिवरात्रि पर होगा अंतिम स्नान, जानिए क्या है पूरी तैयारी

एक बार फिर से श्रद्धालुओं की भीड़ एक बार फिर बढ़ने शुरू हो गई है। सोमवार को प्रयागराज एंट्री पाइंट पर पार्किंग स्थलों के आसपास जाम की स्थिति देखी जा रही है।

author-image
Dhiraj Dhillon
Mahakumbh

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

महाकुंभ नगर, वाईबीएन नेटवर्क।

प्रयागराज महाकुंभ अपने समापन की ओर बढ़ रहा है। बुधवार को महाशिवरात्रि के साथ ही मेला संपन्न हो जाएगा। कुल मिलाकर अब तीन दिन का मेला रह गया है। ऐसे में श्रद्धालु महाकुंभ स्नान का मौका चूकना नहीं चाहते। इसलिए एक बार फिर से श्रद्धालुओं की भीड़ एक बार फिर बढ़ने शुरू हो गई है। सोमवार को प्रयागराज एंट्री पाइंट पर पार्किंग स्थलों के आसपास जाम की स्थिति देखी जा रही है, शहर के चौराहे भी जाम से जूझ रहे हैं, हालांकि प्रशासन यातायात को स्मूथ रखने के भरसक प्रयास में जुटा है। 

DIG Mahakumbh Vaibhav Krishna बोले- रविवार को महाकुंभ में 1.10 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

प्रशासन ने मौनी अमावस्या की तरह की तैयारी

प्रशासन ने महाशिवरात्रि के मौके के लिए मौनी अमावस्या के स्तर पर तैयारियां की हैं। बता दें कि मौनी अमावस्या पर अब तक तक‌ सबसे ज्यादा 7.64 करोड़ श्रद्धालुओं ने ‌त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान किया था। महाकुंभ 13 जनवरी को शुरू हुआ था, अब तक महाकुंभ में 62.80 करोड़ श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। सोमवार को दोपहर 12 बजे तक 74 लाख श्रद्धालु स्नान कर चुके थे।
Advertisment

लगातार पहुंच रहे हैं सेलिब्रिटी

महाकुंभ स्नान के ल‌िए सेलि‌ब्रिटी लगातार संगम तट पर पहुंच रह‌े हैं। सोमवार को बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ भी महाकुंभ पहुंचीं। कैटरीना कैफ के साथ उनकी सास भी पवित्र स्नान के लिए पहुंची हैं। उन्होंने परमार्थ निकेतन शिविर में स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त किया। अक्षय कुमार ने कहा, "महाकुंभ आकर बहुत ही अच्छा लग रहा है, यहां पर बहुत ही अच्छी व्यवस्था है। व्यवस्था के लिए उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस कुंभ में सभी बड़े-बड़े लोग आ रहे हैं, जो इंतजाम बहुत अच्छे हैं। अक्षय ने मेला डयूटी में लगे कर्मचारियों और पुलिस का धन्यवाद किया।

kaif
Photograph: (Google)

 त्र्यंबकेश्वर कुंभ के लिए अध्ययन करने पहुंचीं पंकजा

महाराष्ट्र की पर्यावरण मंत्री पंकजा गोपीनाथ मुंडे ने भी सोमवार को त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। उन्होंने कहा, "मैं यहां पवित्र स्नान करने आई हूं। पर्यावरण मंत्री होने के नाते मैं यहां अध्ययन करने आई हूं कि इतनी बड़ी भीड़ के लिए यूपी सरकार ने किस तरह से प्रबंधन किया है क्योंकि 2027 में त्र्यंबकेश्वर (नासिक जिला) में कुंभ होने वाला है तो इसके लिए मैं यहां अध्ययन करने आई हूं। मैं योगी जी और उनकी पूरी टीम का आभार व्यक्त करती हूं।"

Advertisment

10 किमी पहले ही रोकी जा रहीं गाडियां

श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने के साथ ही मेला क्षेत्र की ओर जानिए वाली गाडियों को संगम तट से करीब 10 किमी पहले ही रोका जा रहा है। पार्किंग स्थल से संगम तट पर जाने के लिए हालांकि ऑटो, ई रिक्शा और शटल बसों की व्यवस्था की गई है लेकिन भीड़ के चलते यह व्यवस्था छोटी पड़ने लगी है और ऐसे में ऑटो चालक श्रद्धालुओं से मनमाने पैसे वसूल रहे हैं। ऑटो और ई- रिक्शा चालकों की मनमानी के चलते तमाम श्रद्धालु पैदल ही संगम तट की ओर बढ़ने को मजबूर हैं।

kat

Advertisment

सीएम योगी और डीजीपी कर चुके हैं समीक्षा

महाशिवरात्रि की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं मेले में तैनात अधिकारियों के सीधे संपर्क में हैं। सीएम शनिवार और रविवार को महाकुंभ पहुंचे और अधिकारियों का जरूरी दिशा- निर्देश दिए। इसके पूर्व डीजीपी प्रशांत कुमार भी महाकुंभ पहुंचे थे। उन्होंने महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि पर सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की थी। उन्होंने कहा था कि महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर विशेष सतर्कता बरती जाए। श्रद्धालुओं को कम से कम पैदल चलना पड़े।
akshay

चिकित्सा सुविधाओं के बारे में भी जानिए 

स्वरूप रानी नेहरू (एसआरएन) अस्पताल में 147 आईसीयू बेड की व्यवस्था है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर एसआरएन अस्पताल, प्रयागराज में आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं का विस्तार किया गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में श्रद्धालुओं को बेहतरीन उपचार मिल सके। महाकुंभ के दौरान किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए ट्रॉमा केयर सेंटर को अत्याधुनिक उपकरणों से लैस किया गया है। इस मौके पर वेंटिलेटर, मॉनिटरिंग सिस्टम और प्रशिक्षित चिकित्सा टीम 24 घंटे तैनात रहेंगी।
Advertisment
Advertisment