/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/24/LyX5IoCCgdmdEWVvDanz.jpg)
Photograph: (Google)
महाकुंभ नगर, वाईबीएन नेटवर्क।
प्रयागराज महाकुंभ अपने समापन की ओर बढ़ रहा है। बुधवार को महाशिवरात्रि के साथ ही मेला संपन्न हो जाएगा। कुल मिलाकर अब तीन दिन का मेला रह गया है। ऐसे में श्रद्धालु महाकुंभ स्नान का मौका चूकना नहीं चाहते। इसलिए एक बार फिर से श्रद्धालुओं की भीड़ एक बार फिर बढ़ने शुरू हो गई है। सोमवार को प्रयागराज एंट्री पाइंट पर पार्किंग स्थलों के आसपास जाम की स्थिति देखी जा रही है, शहर के चौराहे भी जाम से जूझ रहे हैं, हालांकि प्रशासन यातायात को स्मूथ रखने के भरसक प्रयास में जुटा है।
प्रशासन ने मौनी अमावस्या की तरह की तैयारी
#WATCH प्रयागराज: अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने अपने परिवार के साथ प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया। pic.twitter.com/njfUxFKbF5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2025
लगातार पहुंच रहे हैं सेलिब्रिटी
महाकुंभ स्नान के लिए सेलिब्रिटी लगातार संगम तट पर पहुंच रहे हैं। सोमवार को बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ भी महाकुंभ पहुंचीं। कैटरीना कैफ के साथ उनकी सास भी पवित्र स्नान के लिए पहुंची हैं। उन्होंने परमार्थ निकेतन शिविर में स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त किया। अक्षय कुमार ने कहा, "महाकुंभ आकर बहुत ही अच्छा लग रहा है, यहां पर बहुत ही अच्छी व्यवस्था है। व्यवस्था के लिए उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस कुंभ में सभी बड़े-बड़े लोग आ रहे हैं, जो इंतजाम बहुत अच्छे हैं। अक्षय ने मेला डयूटी में लगे कर्मचारियों और पुलिस का धन्यवाद किया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/24/gAzTX7LetUvuEMoRUNlm.jpg)
त्र्यंबकेश्वर कुंभ के लिए अध्ययन करने पहुंचीं पंकजा
महाराष्ट्र की पर्यावरण मंत्री पंकजा गोपीनाथ मुंडे ने भी सोमवार को त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। उन्होंने कहा, "मैं यहां पवित्र स्नान करने आई हूं। पर्यावरण मंत्री होने के नाते मैं यहां अध्ययन करने आई हूं कि इतनी बड़ी भीड़ के लिए यूपी सरकार ने किस तरह से प्रबंधन किया है क्योंकि 2027 में त्र्यंबकेश्वर (नासिक जिला) में कुंभ होने वाला है तो इसके लिए मैं यहां अध्ययन करने आई हूं। मैं योगी जी और उनकी पूरी टीम का आभार व्यक्त करती हूं।"
#WATCH प्रयागराज (उत्तर प्रदेश): अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा, "बहुत ही अच्छा लगा। यहां पर बहुत ही अच्छी व्यवस्था है मैं इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं...इस कुंभ में सभी बड़े-बड़े लोग आ रहे हैं और जो इंतजाम किया गया है वो बहुत ही अच्छा है। मैं… https://t.co/s77O2xmCgfpic.twitter.com/SktOFIo4Xi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2025
10 किमी पहले ही रोकी जा रहीं गाडियां
श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने के साथ ही मेला क्षेत्र की ओर जानिए वाली गाडियों को संगम तट से करीब 10 किमी पहले ही रोका जा रहा है। पार्किंग स्थल से संगम तट पर जाने के लिए हालांकि ऑटो, ई रिक्शा और शटल बसों की व्यवस्था की गई है लेकिन भीड़ के चलते यह व्यवस्था छोटी पड़ने लगी है और ऐसे में ऑटो चालक श्रद्धालुओं से मनमाने पैसे वसूल रहे हैं। ऑटो और ई- रिक्शा चालकों की मनमानी के चलते तमाम श्रद्धालु पैदल ही संगम तट की ओर बढ़ने को मजबूर हैं।
#WATCH महाराष्ट्र की पर्यावरण मंत्री पंकजा गोपीनाथ मुंडे ने यूपी के प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। pic.twitter.com/c5bthSZkAc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2025
सीएम योगी और डीजीपी कर चुके हैं समीक्षा
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/24/80i936kdceS2SI55dK8e.jpg)