Advertisment

Mahakumbh 2025: सनातन संस्कृति को आत्मसात करता नन्हा विदेशी शिष्य

प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में बड़ी तादाद में विदेशी भी पहुंचे हैं। पायलट बाबा के आश्रम में बड़ी तादाद में विदेशी रुके हुए हैं। इनमें रूस से आया एक बच्चा भी है जिसे देखने लोगों की भीड़ पहुंच रही है।

author-image
Aditya Pujan
Mahakumbh Russia

Mahakumbh Russia

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

महाकुंभनगर, संदीप तिवारी।
आस्था के महाआयोजन महाकुम्भ मे तरह तरह के रंग देखने को मिल रहे हैं। कहीं हठ योगी तो कहीं नागाओं का स्वरूप तो कहीं विदेशी संत। इसी में रूस का एक परिवार भी महाकुम्भ देखने आया है। ये लोग पायलट बाबा के शिविर मे रुके हैं। इनके साथ जो छोटा बच्चा है, वह अपनी भाषा के साथ ही हिंदी में भी बात करता है। रोचक यह है कि बच्चे का नाम भी राम है।

पायलट बाबा के आश्रम में है बालक

कुम्भ मेला हमेशा से ही विदेशियों के आकर्षण का केंद्र रहा है। इस वक़्त पायलट बाबा के शिविर में करीब दो दर्जन विदेशी रुके हैं। वे हर रोज़ पूजा-पाठ और भजन में हिस्सा ले रहे हैं। विदेश के लोग सनातन अध्यात्म से इतना प्रभावित हैं कि उन्हें सारे मंत्र और श्लोक भी याद हैं। राम नाम का यह बच्चा जब मंत्र और श्लोकों को लयबद्ध रूप से गाता है तो यह विश्वास कर पाना मुश्किल होता है कि वह भारतीय नहीं है। भक्ति के रस में डूबे इस बालक को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो रही है।

Mahakumbh 2025: पूरी दुनिया में महाकुंभ की धूम, विदेशों से भी आ रहे हैं श्रद्धालु

सनातन में ही शांति

जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी शैलेषा नन्द बताते हैं कि पायलट बाबा के सान्निध्य में हज़ारों विदेशी दीक्षा ले चुके हैं। शैलेषा नन्द जी का कहना है कि सनातन में ही शांति है जो सबको प्रभावित कर रहा है।

Advertisment

Mahakumbh 2025: टेंट सिटी "महाकुंभ ग्राम" में नहीं मिल रही जगह, चल रही 7 दिन की वेटिंग

महाकुंभ से प्रभावित विदेशी

अपने आप में अनूठा यह आस्था का समागम और संगम न जाने कितने लोगों को सनातन, सनातनियों और सनातन धर्म के महत्व से जोड़ता है। विशेष रूप से विदेशियों के लिए यह हमेशा से ही आकर्षण का केंद्र रहा है। कुंभ में आस्था और श्रद्धा के समागम की छटा कुछ ऐसी है कि विदेशी भी प्रभावित हुए बिना नहीं रह पाते।

Mahakumbh 2025: मुख्यमंत्री ने की महाकुंभ के तीन दिनों की व्यवस्थाओं की समीक्षा

Mahakumbh 2025: होटल-ढाबों पर बन रहे भोजन की हो रही नियमित निगरानी

Advertisment
Advertisment