/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/21/IlbPnZKyFKimktyAYdYQ.jpg)
Mahakumbh 2025: इन दिनों हर कोई तीर्थराज प्रयागराज जाना चाहता है और महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाना चाहता है। पाकिस्तान से आने वाली सीमा हैदर भी महाकुंभ जाना चाहती हैं, लेकिन प्रेग्नेंसी की वजह से वह ऐसा नहीं कर पा रही हैं। अब सीमा हैदर और सचिन मीणा ने महाकुंभ में अपनी तरफ से 51 लीटर गाय का दूध चढ़ाने का फैसला लिया है।
सीमा हैदर को आकर्षित कर रहा महाकुंभ
महाकुंभ सीमा हैदर को आकर्षित कर रहा है। हालांकि प्रेग्नेंसी के चलते वे महाकुंभ नहीं जा पाएंगी, इसलिए उन्होंने महाकुंभ में 51 लीटर दूध भेजने का फैसला लिया है। सीमा और सचिन मीणा की तरफ से उनके वकील एपी सिंह कुंभ नगरी जाएंगे और प्रसाद चढ़ाएंगे। सीमा हैदर भी सोशल मीडिया, टेलीविजन और मोबाइल के जरिये महाकुंभ का दर्शन करेंगी। उन्होंने सभी से महाकुंभ में जाने की अपील भी की है। सीमा हैदर के पति सचिन मीणा भी पत्नी की प्रेग्नेंसी के चलते महाकुंभ नहीं जा पा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Sambhal: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, गुस्साए परिजनों ने किया जमकर हंगामा
महाकुंभ में सीमा हैदर की रुचि
पाकिस्तान से आने वाली सीमा हैदर को हिंदू धर्म बहुत रास आ रहा है। सीमा हिंदू धर्म अपनाने का दावा भी कर चुकी हैं। वे सभी हिंदू त्योहार मनाती हैं। कभी करवाचौथ का व्रत करते हुए तो कभी तुलसी की पूजा करते हुए हिंदू धर्म के प्रति आस्था जाहिर करती रहती हैं। अब महाकुंभ सीमा हैदर को आकर्षित कर रहा है। हालांकि प्रेग्नेंसी के चलते वे महाकुंभ नहीं जा पाएंगी।
ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025 : कुंभ में लगा यमुना प्राधिकरण का भव्य स्टॉल, इंटरनेशनल फिल्म सिटी की दिखाई झलक
महाकुंभ 2025
प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी से हो गई है, जो 26 फरवरी तक चलेगा। हर रोज लाखों-करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ पहुंच रहे हैं और संगम तट पर स्नान कर रहे हैं। देश-विदेश से लोग महाकुंभ आ रहे हैं। महाकुंभ में लगभग 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है।
ये भी पढ़ें: भाजपा के गढ़ को भेद पाएंगी AAP और Congress? कौन जीतेगा Ghonda Vidhansabha का त्रिकोणीय मुकाबला