/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/26/KWXZBHfr0ibNtMWM0bVN.jpg)
हर्षा रिछारिया Photograph: (Google)
00:00/ 00:00
महाकुंभ नगर, वाईबीएन नेटवर्क।
महाकुंभ के आयोजन के शुरू से ही खूबसूरत साध्वी के नाम से मशहूर हुईं हर्षा रिछारिया अपने एडिटेड वीडियो से इतनी तंग आ गईं कि उन्होंने सुसाइड करने की धमकी तक दे डाली। हर्षा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए कहा है कि लोगों ने मेरे एडिटेड वीडियो वायरल कर बदनाम कर डाला। उन्होंने कहा कि यह काम करने वाले कोई और नहीं अपने ही हैं। उन्होंने लिखा है कि यदि मैं सुसाइड करूंगी तो उससे पहले सब कुछ लिखकर जाऊंगी। साफ साफ लिखूंगी कि किसने मेरे साथ क्या किया।
उत्तराखंड की रहने वाली हर्षा रिछारिया के बारे में जानिए
पेशे से होस्ट हर्षा रिछारिया मूलरूप से उत्तराखंड की रहने वाली हैं। महाकुंभ के के शुरू में ही हर्षा रिछारिया निरंजनी अखाड़े से निकली पेशवाई के दौरान वे साधु संतों के साथ रथ पर सवार नजर आईं थीं। महाकुंभ से पहले इंस्टाग्राम पर हर्षा रिछारिया के लिए मात्र ढाई लाख फालोअर्स थे, जो तीन दिन में ही बढ़कर तीन गुने और अब तक 18 लाख हो गए हैं। साध्वी के वेश में उनके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं।
आखिरी दिन आई सुसाइड की धमकी
हर्षा रिछारिया ने महाकुंभ के आखिरी दिन इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर लोगों को सन्न कर दिया। उन्होंने लिखा है कि महाकुंभ में मेरी लोकप्रियता से लोग जल रहे हैं। उन्होंने मेरे एडिटेड वीडियो वायरल कर बदनाम कर दिया। इतनी बदनामी कि मैं सुसाइड कर लूं। लेकिन साथ में ही उन्होंने धमकी भी दी है कि यदि मैं ऐसा करूंगी तो सबके नाम लिखकर जाऊंगी। सबको बताऊंगी कि मेरे साथ किसने क्या किया।
धर्म विरोधी मुझे आगे बढ़ने से रोक रहे हैं
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए 2 मिनट, 13 सेकंड के वीडियो में हर्षा रिछारिया ने कहा है कि महाकुंभ आकर मैनें हिंदुत्व के लिए काम करने का संकल्प लिया था, युवाओं के लिए काम करने का संकल्प लिया था। मैनें सोचा था कि अपने धर्म और संस्कृति को आग बढ़ाने का करूंगी, मैं उसी काम में लगी हूं लेकिन कुछ धर्म विरोधी और मेल इगो से डरे हुए लोग मुझे अपनी राह पर आगे बढ़ने से रोक रहे हैं।
बोलीं- मेरे साध्वी होने पर सवाल उठा रहे हैं
हर्षा ने कहा है कि लोग मेरे साध्वी होने पर सवाल उठा रहे हैं, लेकिन मैंने कभी खुद साध्वी नहीं कहा। वे लोग कहते हैं कि इस प्रोफेशन से आने वाली साध्वी कैसे हो सकती है, लेकिन मैने साध्वी होने का दावा कभी किया ही नहीं, लोग मेरे पुराने वीडियो वायरल कर सवाल उठा रहे हैं, मुझे उससे आपत्ति नहीं है, क्योंकि वह मेरा प्रोफेशन था, लेकिन लोग एआई से मेरे वीडियो एडिट कर वायरल कर रहे हैं। यह गलत है। मैं इस बात से बहुत आहत हूं।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us