/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/02/tuyt-2025-09-02-12-02-25.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद के बिलारी थाना क्षेत्र के गाँव अबुसैदपुर निवासी 31 सितम्बर को राजेश पुत्र रामकुंवर सिंह ने चोरों द्वारा अपने खेत में लगी ट्यूबेल से स्टार्टर,केबल, ट्यूबेल की लोहे की पाईप आदि सामान चोरी कर ले जाने के संबंध में तहरीर दी।
पुलिस ने किया 2 आरोपियों को गिफ्तार
थाना बिलारी पुलिस ने तहरीर के आधार पर छानबीन शुरू कर दी, उसी संबंध में विवेचनात्मक कार्यवाही के करते हुए सोमवार एक सितम्बर को बिलारी थाने के उ0नि0 विनीत कुमार ने पुलिसबल के साथ 2 आरोपियों गजेंद्र पुत्र बांदू सिह, महावीर पुत्र नन्हे निवासीगण ग्राम नौसना थाना बिलारी,को गिरफ्तार किया गया तथा चोरों की निशानदेही पर घटना में हीरो होण्डा व चोरी गये ट्यूबवेल की 02 लोहे की फैक बरामद किये गये। बरामदगी केआधार पर उपरोक्त धाराओं में मुकदमा दर्ज जेल भेज दिया l
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में बिल को लेकर हुए झगड़े में बीजेपी नेता को पीटा; लाइसेंसी पिस्टल भी छीनी
यह भी पढ़ें:पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, मुरादाबाद द्वारा जनसुनवाई में आए फरियादियों की सुनी गई समस्याएं
यह भी पढ़ें:शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म किया; सात माह की गर्भवती होने पर साथ रखने से मना किया l
यह भी पढ़ें:विवाहिता के साथ देवर ने की छेड़छाड़, विरोध किया तो पति ने दिया तीन तलाक