/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/01/fhht-2025-09-01-18-41-59.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद में रविवार रात को रेस्टोरेंट में बिल को लेकर बड़ा बवाल हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट, तोड़फोड़ और फायरिंग तक हो गई। फायरिंग में धान मिल के मैनेजर के पैर में गोली लग गई, जबकि रेस्टोरेंट का वेटर भी घायल हो गया। तथा भाजपा नेता प्रदीप शर्मा को भी बुरी तरह पीटा गया और उनकी पिस्टल तक छीन ली गई। सूचना मिलते ही एसपी सिटी, सीओ और मझोला पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस अब रेस्टोरेंट के CCTV फुटेज खंगाल रही है, ताकि पता चल सके कि गोली किसने चलाई और झगड़े की असली वजह क्या थी।
धान मिल के मैनेजर सूरज राणा ने नई कार खरीदने पर दोस्तों को पार्टी दी थी
मंडी चौक निवासी सूरज राणा दूध की डेयरी चलाता है। वह धान मिल का मैनेजर भी है। कुछ दिनों पहले उसने नई कार खरीदी थी। इसकी पार्टी देने के लिए सूरज 31 अगस्त यानी रविवार को दोपहर 1 बजे दोस्तों के साथ रेस्टोरेंट में पहुंचा। सूरज और उसके दोस्तों की पार्टी रात 10 बजे तक चली। पार्टी खत्म होने पर वेटर ने शराब और खाने का बिल 11,200 रुपए लाकर दिया। बिल देखकर सूरज ने कहा कि यह ज्यादा है।
बिल को लेकर वेटर से हुई थी कहासुनी
बिल देखते ही उसकी वेटर से कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया। इसी बीच, सूरज राणा ने वेटर प्रदीप के सिर पर कांच का गिलास मार दिया, जिससे वह घायल हो गया।रेस्टोरेंट के स्टाफ और सूरज राणा और उसके साथियों के बीच जमकर मारपीट हो गई, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। इसी दौरान हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिला प्रभारी अंकित शर्मा भी अपने दोस्तों के साथ रेस्टोरेंट में अपना जन्मदिन मना रहे थे।
भाजपा नेता प्रदीप शर्मा की वेटर का पक्ष लेते हुए सूरज राणा के बीच कहासुनी हो गई
पार्टी में विश्व हिंदू महासभा के मंडल प्रभारी और भाजपा नेता प्रदीप शर्मा भी मौजूद थे। बवाल बढ़ता देख भाजपा नेता प्रदीप शर्मा ने वेटर का पक्ष लेते हुए सूरज राणा को समझाने की कोशिश की, लेकिन सूरज राणा और प्रदीप शर्मा के बीच कहासुनी हो गई।
भाजपा नेता प्रदीप शर्मा की पिटाई की और उनका लाइसेंसी पिस्टल भी छीन लिया
इसी बीच, सूरज राणा ने अपने साथियों को कॉल करके बुला लिया। वहां पहुंचे सूरज राणा के साथियों और प्रदीप शर्मा के बीच भिड़ंत हो गई। प्रदीप शर्मा ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग कर दी। इससे भड़के युवकों ने प्रदीप शर्मा को बार से खींचकर उनकी जमकर पिटाई की और उनका लाइसेंसी पिस्टल भी छीन लिया।
इसी दौरान एक युवक बार से बाहर निकलते हुए लगातार फायरिंग करता हुआ भाग गया। एक गोली सूरज पाल राणा के पैर में लग गई। घायल सूरज पाल राणा को तुरंत पास के साईं अस्पताल ले जाया गया। बवाल की सूचना मिलते ही एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह, सीओ कुलदीप कुमार गुप्ता और मझोला पुलिस भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। वेटर समेत दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में घर में घुसकर महिला से दुष्कर्म: आरोपी ट्यूशन टीचर गिरफ्तार
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में 95,712 अभ्यर्थी, पेट परीक्षा देंगे; डीएम ने रेलवे डीआरएम को ट्रेन की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए है।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में दीपोत्सव कार्यक्रम में इस बार 1000 ड्रोन के जरिए आसमान को रोशनी से सजाया जाएगा।
यह भी पढ़ें:जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने किसानो को गन्ने की फसल को बीमारी से बचाने के सुझाव दिए