/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/03/ssp-2-2025-09-03-08-51-35.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद के एसएसपी सतपाल अंतिल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकबड़ा थाना प्रभारी समेत 10 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है। सस्पेंड किए गए पुलिसकर्मियों में नवनियुक्त थाना प्रभारी मनोज कुमार, उप निरीक्षक अनिल कुमार (चौकी प्रभारी ग्रोथ सेंटर), उप निरीक्षक महावीर सिंह, उप निरीक्षक तस्लीम (यूपी-112), मुख्य आरक्षी बंसत कुमार, मुख्य आरक्षी धीरेन्द्र कसाना, आरक्षी मोहित, आरक्षी मनीष, आरक्षी राहुल (यूपी-112) और आरक्षी चालक सोनू सैनी (यूपी-112) शामिल हैं।
ये कार्रवाई गौमांस से भरी गाड़ी पकड़ने के बाद मांस को मिट्टी में दबाने की वजह से हुई है। थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी समेत 10 पुलिसककर्मियों ने गोमांस से भरी गाड़ी पकड़ने के बाद मांस को मिट्टी में दबा दिया और गाड़ी कहीं छिपा दी। जिसके बाद एसएसपी सतपाल अंतिल ने कार्रवाई करते हुए पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया साथ ही विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं।
पुलिस पर मांस से भरी गाड़ी छुपाने का था आरोप
दरअसल, थाना पाकबड़ा इलाके के उमरी सब्जीपुर के जंगल में सोमवार रात करीब 1:45 बजे एक होंडा सिटी कार गुजर रही थी। संदिग्ध कार को देख यूपी डायल 112 पीआरवी पुलिस वहां पहुंची तो कार सवार वहां से भाग निकले। जिसके बाद पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने ग्रोथ सेंटर चौकी प्रभारी अनिल तोमर को मामले की जानकारी दी। चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ पहुंचे और एसएचओ मनोज कुमार को सूचना दी। एसएचओ भी टीम के साथ वहां पहुंच गए। थाने की सेंकेड मोबाइल टीम भी आ गई। सभी ने कार को चेक किया तो उसमें गोमांस भरा मिला। नियमानुसार पुलिस को कार को मांस समेत कब्जे में लेकर अधिकारियों को सूचना देना था। लेकिन पाकबड़ा पुलिस ने ऐसा नहीं किया। पुलिसकर्मियों ने बिना किसी को सूचना दिए गोपनीय तरीके से गड्ढा खुदवा कर मांस को उसमें दबा दिया। बाद में कार को भी थाने की बजाय कहीं और लेजाकर खड़ा कर दिया। आरोप है कि पुलिस ने चोरी-छिपे इस मामले में सौदेबाजी भी शुरू कर दी। इस दौरान किसी ने भी अधिकारियों को सूचना नहीं दी। मंगलवार दोपहर के समय किसी ने इस मामले की जनकारी एसएसपी सतपाल अंतिल को दे दी। मामला संज्ञान में आते ही एसएसपी ने सीओ सिविल लाइंस कुलदीप कुमार गुप्ता को तत्काल पाकबड़ा थाने पर पहुंच कर जांच रिपोर्ट देने का आदेश दिया। जिसके बाद सीओ सिविल लाइंस कुलदीप कुमार गुप्ता, सीओ हाईवे राजेश कुमार व सीओ कटघर आशीष प्रताप सिंह के साथ एसओजी टीम पकाबड़ा थाने पर पहुंच गई। अधिकारियों ने पशु चिकित्सक को बुलाकर गड्ढे में दबे मांस को निकलवा कर उसकी जांच कराई। साथ ही रात में ड्यूटी पर तैनात रहे पुलिसकर्मियों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई। जांच में यह साफ हुआ है कि पुलिसकर्मियों ने मनमानी तरीके से अधिकारियों को सूचना दिए बना मामल को खुद ही निपटाने और दबाने का प्रयास किया है। मामले में थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मियों की लापरवाही स्पष्ट रूप से सामने आई। इसे देखते हुए एसएसपी सतपाल अंतिल ने स्वेच्छाचारिता, अनुशासनहीनता और मनमानी करने के आरोप में एसएचओ मनोज कुमार, चौकी प्रभारी अनिल तोमर, थाने की सेंकेंड मोबाइल टीम और पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों समेत कुल 10 लोगों को निलंबित कर दिया है। सभी के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश एसएसपी ने दिए हैं।
गोतस्करों की तलाश में लगी एसओजी
पाकबड़ा में गोमांस लदी गाड़ी मिलने की घटना को एसएसपी सतपाल अंतिल ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने जांच कराई तो पता चला है कि यह गोकशी अमरोहा के गजरौला इलाके में कहीं हुई थी। वहां से गोमांस लेकर तस्कर कार से कुन्दरकी की ओर जा रहे थे। कार भी कुन्दरकी के मोहल्ला सादात निवासी किसी मोहम्मद शमी के नाम रजिस्टर्ड मिली है। इस मामले में एसएसपी ने एसओजी टीम को आरोपियों की तलाश के लिए लगा दिया है। थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया गया है।
एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि, थाना पाकबड़ा पुलिस द्वारा गोकशी के मामले में लापरवाही की जानकारी मिली थी। पूरे मामले की सीओ से जांच कराई गई। सीओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर एसएचओ पाकबड़ा, ग्रोथ सेंटर चौकी प्रभारी समेत 10 पुलिसकर्मियों को निलंबत किया गया है। किसी भी पुलिसकर्मी की लापरवाही और अनुशासनहीनता बर्दास्त नहीं की जाएगी, जो भी ऐसे काम करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में बिल को लेकर हुए झगड़े में बीजेपी नेता को पीटा; लाइसेंसी पिस्टल भी छीनी
यह भी पढ़ें:पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, मुरादाबाद द्वारा जनसुनवाई में आए फरियादियों की सुनी गई समस्याएं
यह भी पढ़ें:शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म किया; सात माह की गर्भवती होने पर साथ रखने से मना किया l
यह भी पढ़ें:विवाहिता के साथ देवर ने की छेड़छाड़, विरोध किया तो पति ने दिया तीन तलाक