Advertisment

Moradabad: पुलिस भर्ती शारीरिक दक्षता परीक्षा में अब तक 11 महिला अभ्यर्थी घायल,अस्पताल में भर्ती

9वीं वाहिनी पीएसी ग्राउंड पर पुलिस भर्ती शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जा रही है,जिसमें अब तक 11 महिला अभ्यर्थी घायल हो गईं हैं,जिनको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

author-image
Anupam Singh
ाराइर

पुलिस भर्ती शारीरिक दक्षता परीक्षा में दौड़ती महिलाएं ।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

9वीं वाहिनी पीएसी ग्राउंड पर पुलिस भर्ती शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जा रही है,जिसमें अब तक 11 महिला अभ्यर्थी घायल हो गईं हैं,जिनको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें 9 महिला अभ्यर्थियों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। जबकि दो महिला अभ्यर्थियों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:Moradabad: अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका व  कनाडा को भा गया मुरादाबाद का उत्पाद

दौड़ते वक्त पैर में लगी चोट

जनपद रामपुर की रहने वाली अभ्यर्थी साक्षी पुत्री यशवंत सिंह पुलिस भर्ती शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित हुई थी। उन्होंने बताया कि इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद पुलिस भर्ती में फॉर्म डाला था,लिखित परीक्षा पास करने के बाद आज शारीरिक दक्षता परीक्षा देने मुरादाबाद आई थी। सब कुछ ठीक चल रहा था,मगर अचानक भागते भागते  पैर मुड़ गया और जमीन पर गिर गई। इस भर्ती की तैयारी पिछले 8 माह से कर रही थी। परीक्षा में पास नहीं हो पाई इसलिए मन दुःखी है।

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के सामने के गेस्ट हाउस में युवती से रेप

परीक्षा में सफलता न मिलने से मायूस अभ्यर्थी

Advertisment

महिला अभ्यर्थी मोनिका पुत्री राजेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा में आवेदन किया था। लिखित परीक्षा पास करने के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा देने अमरोहा जनपद के बछरायूं से मुरादाबाद आई थी,मगर दौड़ लगते हुए दूसरी महिला अभ्यर्थी के पैर में पैर लगने से गिर गई और उल्टे पैर में फ्रैक्चर हो गया है। घरवालों को काफी उम्मीद थी, लेकिन इस भर्ती में उनका सपना साकार नहीं हो पाया आगे भी प्रयास जारी रहेगा। वहीं महिला अभ्यर्थी स्वाति पुत्री होराम सिंह सिविल लाइन जनपद रामपुर से पुलिस भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा देने आई थी,फिलहाल वह उसमें सफल न हो सकी। कहा कि काफी मेहनत की थी भगवान ने चाहा तो कामयाबी जरूर मिलेगी।

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़,25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

Advertisment
Advertisment