/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/12/f4tnpzu1MMXeeIlg2YT8.jpg)
पुलिस की गोली से घायल बदमाश।
मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।
उत्तर प्रदेश पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी है। बदमाशों की धरपकड़ के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार अभियान चला रही है। मंगलवार देर रात बदमाशों ओर पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें दो बदमाश रचित और सौरभ गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश सौरभ पर पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था,जो काफी समय से फरार चल रहा था। पुलिस को उसकी तलाश थी जबकि रचित भी पेशेवर अपराधी है। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दोनों आरोपी सौरभ और रचित को मुरादाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। दोनों बदमाशों के पास से एक मोटरसाइकिल दो तमंचे और कई जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के सामने के गेस्ट हाउस में युवती से रेप
मुखबिर की सूचना पर हरकत में आई पुलिस
मुरादाबाद के थाना मुगलपुरा प्रभारी कुलदीप तोमर को मुखबिर ने सूचना दी की दो पेशेवर अपराधी मुगलपुरा थाना से निकलने वाले हैं। इसके बाद मुगलपुरा पुलिस ने दोनों आरोपियों का पीछा किया और कटघर थाने के अटल घाट इलाके में मुरादाबाद की मुगलपुरा और कटघर पुलिस ने आरोपियों को रोकने की कोशिश की। लेकिन आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की। पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है।
एसएसपी सतपाल अंतिल ने दी जानकारी
मामले पर जानकारी देते हुए मुरादाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने जानकारी देते हुए बताया कि मुगलपुरा पुलिस को जानकारी मिली थी कि दो बदमाश मुगलपुरा थाना क्षेत्र से गुजरने वाले हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना पाकर मुगलपुरा प्रभारी द्वारा उनका पीछा किया गया,जिसके बाद बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई,फिर थाना कटघर से मदद मांगी गईऔर बदमाशों मुठभेड़ हो गई,जिसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। उनके पास से 2 तमंचे एक मोटरसाइकिल और कई जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
इनको जब हॉस्पिटल ले जाया गया तो इन्होंने अपना नाम सौरभ और रचित बताया। सौरभ मुगलपुरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है जबकि रचित कटघर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। सौरभ पर 25 हजार का इनाम भी घोषित है। इन दोनों पर लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं जिनमें हत्या,हत्या के प्रयास ओर गैंगस्टर के मुकदमे शामिल हैं। पुलिस द्वारा इनके खिलाफ कठोर कार्रवाई कराई जाएगी। इनके द्वारा अपराध से जो संपत्ति अर्जित की गई है उसे भी कुर्क कराया जाएगा। इन शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान पकड़ने वाली पुलिस टीम बधाई की पात्र हैं। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हो रहे अपराधों में कमी आएगी।