Advertisment

Moradabad: महंत के घर में हुई 14 लाख की चोरी , 8 नामजद और सात अज्ञात चोरो के खिलाफ एफआईआर दर्ज

Moradabad: नागफनी थाना क्षेत्र के किसरौल स्थित मंदिर देवनदास व जिला रामपुर निवासी महंत ब्रह्मदास के शिष्य उमेशदास ने कोर्ट में याचिका दायर करते हुए बताया कि गत 28 मार्च की सुबह साढ़े सात बजे 14 लाख की चोरी हुई थी

author-image
shivi sharma
वाईबीएन

Photograph: नागफनी थाना (Moradabad )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। नागफनी थाना क्षेत्र के किसरौल स्थित मंदिर देवनदास व जिला रामपुर निवासी महंत ब्रह्मदास के शिष्य उमेशदास ने कोर्ट में याचिका दायर करते हुए बताया कि गत 28 मार्च की सुबह साढ़े सात बजे इसी क्षेत्र के रहने वाले सुभाष चौहान उसका बेटा शशांक चौहान, बाबूराम उसकी पुत्री मनीषा दूसरी पुत्री कविता , दीपेंद्र भटनागर , रघुवर दयाल वर्मा , नीरज प्रकाश पाठक व सात अज्ञात लोगों के साथ मंदिर के साथ उसके फाटक में घुस आए और फाटक व मंदिर के ताले तोड़कर छह लाख चालीस हजार रुपयों की नगदी लगभग आधा किलो चांदी के साथ साथ भगवान राम के टूटे सोने के तीर कमान जो लगभग सात लाख रुपए की कीमत के थे इनके साथ प्राचीन पीतल के कासे व कीमती बर्तन तक चुरा ले गए 

आरोपियों के खिलाफ चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज

कोर्ट ने याचिका को गम्भीरता से लेते हुए इस मामले में थाना नागफनी पुलिस को तत्काल एफआईआर दर्ज किए जाने के आदेश जारी किए। कोर्ट के आदेश व पीड़ित महंत की तहरीर के आधार पर इन सभी आरोपियों के खिलाफ चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इंस्पेक्टर नागफनी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई इस एफआईआर में जांच के आदेश दिए गए है। 

जांच के दौरान जो सच सामने आता हैं। उसके हिसाब से आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। मंदिर व घर से चोरी गए इस सभी सामान की कीमत नगदी सहित 14 लाख की बताई जाती हैं।

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में गर्मी का कहर जारी, उमस ने किया बेहाल

यह भी पढ़ें: सीबीआई अफसर बनकर किया महिला को कॉल,ट्रांसफर करा ली लाखों की रकम

Advertisment

यह भी पढ़ें: पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने बेटों संग व्यापारी के घर में घुसकर की मारपीट, CCTV में कैद हुई घटना

 

Advertisment
Advertisment